शेयर बाजार में एक छुटकू शेयर में कुछ दिनों से अच्छी तेजी देखी जा रही है. इस कंपनी में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज का बड़ा दांव है. पिछले दो दिनों में ही इस शेयर ने शानदार तेजी दिखाई है और 16 प्रतिशत चढ़कर 29.16 रुपये के भाव पर पहुंच गए हैं. यह शेयर टेक्सटाइल कंपनी के हैं, जिसका नाम आलोक इंडस्ट्री है. गुरुवार को इसके शेयर 3.77% चढ़कर 29 रुपये पर बंद हुए.
आलोक इंडस्ट्री के शेयरों का 52 सप्ताह का हाई लेवल 39.05 रुपये है, जबकि इसके 52 सप्ताह का निचला स्तर 16.10 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी का मार्केट कैप 13,957 करोड़ रुपये है. वहीं डेब्ट ऑन इक्विटी -1.32 है. शेयरों का फेस वैल्यू 1 है. इस कंपनी का आरओई 4.28 फीसदी है.
एक साल में इतना चढ़ा भाव
इस शेयर ने लॉन्ग टर्म में कुछ खास परफॉर्म नहीं किया है. इसने एक साल के दौरान 71 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले छह महीने में शेयर ने सिर्फ 2 फीसदी का रिटर्न पेश किया है. वहीं जनवरी से अभी तक शेयरों में 35 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. इसके अलावा, आलोक इंडस्ट्रीज के शेयरों ने पिछले एक महीने के दौरान 13 फीसदी की तेजी दिखाई है. साल 2020 से लेकर अभी तक इस शेयर में सिर्फ 81 फीसदी की ही ग्रोथ हुई है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास इतने शेयर
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का इस कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी है. शेयर होल्डिंग पैटर्न को देखें तो इस कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 75 फीसदी है, जबकि रिटेल के बाद 22 फीसदी हिस्सेदारी, वहीं विदेशी निवेशकों के पास सिर्फ 2 फीसदी हिस्सेदारी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज इसके प्रमोटर्स ग्रुप में शामिल है, जिसके पास इस कंपनी की 40.01 फीसदी हिस्सेदारी या 1,98,65,33,333 शेयर हैं. जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के पास इस कंपनी की 34.99 फीसदी हिस्सेदारी है. ये दोनों कंपनियां ज्वाइंट वेंचर में आलोक इंडस्ट्रीज का स्वामित्व रखती हैं.
कंपनी का रेवेन्यू और घाटा हुआ कम
Q1FY25 के लिए आलोक इंडस्ट्रीज का रेवेन्यू तिमाही-दर-तिमाही 1435 करोड़ रुपये से कम होकर 968 करोड़ रुपये रहा. Q4FY24 में आलोक इंडस्ट्रीज का शुद्ध घाटा -206 करोड़ रुपये के मुकाबले कम होकर -197 करोड़ रुपये हो गया.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)