एशिया के सबसे रईस इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) लगातार अपने कारोबार का विस्तार कर रहे हैं. अब उन्होंने एक और बड़ी तैयारी कर ली है. इसके तहत वे अपनी नई कंपनी के साथ म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) इंडस्ट्री में जोरदार एंट्री मारने वाले हैं. इस मार्केट में उतरने के लिए उनकी कंपनी जियो फाइनेंशियल (Jio Financial) ने ब्लैकरॉक (BlackRock) के साथ मिलकर मार्केट रेग्युलेटर सेबी (Sebi) के पास आवेदन दिया है.
MF इंडस्ट्री में बड़ा प्लेयर बनने की तैयारी
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, Jio Financial की जल्द म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में एंट्री होगी और इसके लिए उनसे BlackRock के साथ मिलकर अप्लाई किया है. इसमें कहा गया है कि मार्केट रेग्युलेटर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) भारत में म्यूचुअल फंड व्यवसाय शुरू करने के लिए जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services Ltd) और ब्लैकरॉक फाइनेंशियल मैनेजमेंट को सैद्धांतिक मंजूरी देने की प्रक्रिया में है. ये जानकारी सेबी द्वारा जारी की गई MF आवेदकों की लिस्ट से पता चली है.
सेबी ने जारी की नए आवेदकों की लिस्ट
गौरतलब है कि जियो फाइनेंशियल लिमिटेड के लिए ब्लैकरॉक के साथ एक संयुक्त उद्यम (JV) है, जो उसका एसेट मैनेजमेंट करता है. रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 19 अक्टूबर, 2023 को इसके द्वारा सेबी के पास म्यूचुअल फंड मार्केट में एंट्री के मद्देनजर लाइसेंस के लिए आवेदन करते हुए पेपर्स जमा कराए हैं और वर्तमान स्थिति में इसकी प्रक्रिया जारी है. यहां बता दें बाजार नियामक सेबी द्वारा हर महीने तिमाही के अंत में म्यूचुअल फंड आवेदकों की लिस्ट अपडेट की जाती है.
जुलाई 2023 में ज्वाइंट वेंचर का ऐलान
बीते साल जुलाई 2023 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन अरबपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस ग्रुप की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और अमेरिका स्थित ब्लैकरॉक इंक ने कहा था कि दोनों भारत में एसेट मैनेजमेंट सर्विसेज शुरू करने के लिए 50:50 संयुक्त उद्यम बनाएंगे. जियो फाइनेंशियल की ओर से बयान जारी करते हुए इस संबंध में बताया गया था कि दोनों कंपनियों ने ज्वाइंट वेंचर में 150 मिलियन डॉलर के शुरुआती निवेश का लक्ष्य रखा है. अगर इस एप्लीकेशन को सेबी की मंजूरी मिल जाती है, तो फिर ब्लैकरॉक DSP के साथ अपने ज्वाइंट वेंचर को समाप्त करने के लगभग 5 साल बाद इस बिजनेस में फिर से एंट्री ले लेगा.
5 साल बाद फिर इस मार्केट में एंट्री
Jio Financial Services को म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में उतरने के लिए लाइसेंस देने के प्रस्ताव पर हालांकि, अभी तक सेबी की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया है. यहां बता दें कि BlackRock एसेट मैनेजर्स सेक्टर में सबसे बड़ा फंड रह चुका है. इससे पहले यह डीएसपी ब्लैकरॉक (DSP BlackRock) के रूप में जाना जाता था, लेकिन साल 2018 में दोनों अलग हो गए थे. इसके पांच साल बाद अब एक बार फिर से ब्लैकरॉक ने मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ इस मार्केट में एंट्री मारने की तैयारी कर ली है.
इस खबर से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है. गुरुवार को शेयर बाजार (Share Market) की शुरुआत के साथ ही Jio Financial Share करीब 2 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)