scorecardresearch
 

Mukesh Ambani Net Worth: नई बहू के आते ही मुकेश अंबानी को जोरदार मुनाफा, सिर्फ 10 दिन में कमा डाले 25000 करोड़!

अनंत-राधिका की शादी दुनिया की सबसे महंगी शादी में से एक मानी जा रही है, माना जा रहा है कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने इस शादी में मोटा पैसा खर्च क‍िया है. हालांकि इस बीच इनकी संपत्ति में कमी नहीं, बल्कि तगड़ा मुनाफा हुआ है.

Advertisement
X
Mukesh Ambani Net Worth
Mukesh Ambani Net Worth

अनंत-राधिका की शादी 12 जुलाई को संपन्न हो गई, जिसके बाद रिसेप्‍शन कार्यक्रम किया गया था. दुनिया की सबसे महंगी शादियों में से एक अनंत राधिका की शादी (Anant-Radhika Wedding) में दुनिया भर के सितारों का जमावड़ा हुआ. दिग्‍गज राजनेता भी इस शादी के फंक्‍शन में शामिल हुए थे. पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन और फीफा के प्रेसिडेंट तक इस वेडिंग फंक्‍शन में शामिल हुए. इस बीच, मुकेश अंबानी के नेटवर्थ में जोरदार मुनाफा हुआ है.

Advertisement

अनंत-राधिका की शादी दुनिया की सबसे महंगी शादी में से एक मानी जा रही है, माना जा रहा है कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने इस शादी में मोटा पैसा खर्च क‍िया है. हालांकि इस बीच इनकी संपत्ति में फर्क नहीं पड़ा, बल्कि इन्‍हें नेटवर्थ में तगड़ा मुनाफा हुआ है. मुकेश अंबानी की दौलत एक दिन में रिकॉर्ड बढ़ी है. ब्‍लूमबर्ग बिलियनेर इंडेक्‍स के मुताबिक, इनकी नेटवर्थ में बढ़ोतरी हुई है. 

मुकेश अंबानी को हुआ फायदा 
नेटवर्थ में बढ़ोतरी के बाद मुकेश अंबानी को दुनिया के अमीरों की लिस्‍ट में फायदा मिला है. मुकेश अंबानी एक पायदान ऊपर आ चुके हैं और अभी भी एशिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति (Asia Richest Person) बने हुए हैं. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani Net Worth) अब दुनिया के अरबपतियों की लिस्‍ट में 12वें पायदान से बढ़कर 11वें स्‍थान पर आ गए हैं. ब्‍लूमबर्ग बिलियनेर के मुताबिक, इनकी नेटवर्थ 5 जुलाई को 118 अरब डॉलर थी, जो बढ़कर 121 अरब डॉलर हो चुकी है. 

Advertisement

सिर्फ 10 दिन में 25000 करोड़ की कमाई 
इसका मतलब है कि पिछले 10 दिनों में इनकी संपत्ति में 3 अरब डॉलर ( लगभग 25000 करोड़ रुपये ) का इजाफा हुआ है. सोमवार के आंकड़े को देखें तो मुकेश अंबानी को पिछले 24 घंटे के दौरान 109 मिलियन डॉलर ( करीब 9110 करोड़ रुपये ) की कमाई हुई है. अभी ये दुनिया के 12वें सबसे अमीर व्‍यक्ति हैं. 

रिलायंस के शेयरों में जोरदार तेजी 
12 जुलाई को शादी वाले दिन रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयरों (Reliance Industries Share) में 1 फीसदी की तेजी आई थी. शेयरों में तेजी के कारण मुकेश अंबानी की वेल्‍थ में भी इजाफा देखा गया. पिछले एक महीने में इसके शेयर 6.65% चढ़े हैं. छह महीने में इसके शेयर 14.90% तक का रिटर्न दिया है. हालांकि मंगलवार को इसके शेयर 1.11 फीसदी से ज्‍यादा गिरकर 3,159 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट की सलाह जरूर लें.) 

Live TV

Advertisement
Advertisement