scorecardresearch
 

Coke-Pepsi से सीधा मुकाबला, मात देने के लिए मुकेश अंबानी ने बना लिया ये बिग प्लान!

Mukesh Ambani की रिलायंस ने सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट में कोका कोला और पेप्सिको जैसे ब्रांड्स को टक्कर देने की शुरुआत कर दी है. साल 2023 में कोला की जंग ठीक उसी तरह दिखाई देने वाली है, जैसे बीते छह सालों की बात करें को अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस और एयरटेल के बीच जंग देखने को मिली है.

Advertisement
X
कोका कोला और पेप्सी को टक्कर देगी रिलायंस
कोका कोला और पेप्सी को टक्कर देगी रिलायंस

अपने कारोबार का विस्तार करते हुए कोला बाजार के इस प्रतिष्ठित ब्रांड (Campa Cola) का दिल्ली स्थित प्योर ड्रिंक ग्रुप (Pure Drink Group) के साथ करीब 22 करोड़ रुपये के सौदे के तहत अधिग्रहण किया है. कोका कोला और पेप्सिको को टक्कर देने की तैयारी के तहत अब रिलायंस की कोला ड्रिंक रिटेल आउटलेट्स पर भी उपलब्ध है और वो भी अपने अमेरिकी प्रतिद्वंद्वियों के ब्रांड की तुलना में कहीं सस्ती कीमत पर. उदाहरण के लिए, रिलायंस के ई-ग्रॉसरी वेंचर जियो मार्ट में कैंपा कोला की 2 लीटर की बोतल 49 रुपये में मिल रही है, जबकि कोका-कोला 1.75 लीटर की बोतल 70 रुपये और पेप्सी 2.25 लीटर की बोतल 66 रुपये में बेच रही है. 

Advertisement

कोला मार्केट में परचम लहराने की तैयारी
एशिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने शीतल पेय (Soft Drinks) मार्केट में अपना परचम लहराने की तैयारी तेज कर दी है. उनके रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) ने इस सेक्टर की दिग्गज कोका कोला और पेप्सी (Coca Cola-Pepsi) जैसी कंपनियों को मात देने के लिए बिग प्लान बनाया है. इसके तहत उन्होंने पहले 70 के दशक के फेमस ब्रांड कैंपा कोला को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया, तो वहीं गुजरात बेस्ड बेवरेज फर्म Sosyo हजूरी में हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान कर दिया है. 

इतना बड़ा है देश का सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, Mukesh Ambani की रिलायंस लंबे समय से इस सेक्टर में लीडर कोका-कोला और पेप्सिको के खिलाफ खुद को 'Battle Of Colas' के लिए तैयार कर रहे हैं. बीते छह सालों की बात करें को अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस और एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर के बीच देश के टेलीकॉम मार्केट पर राज के लिए जंग देखने को मिली थी. लेकिन साल 2023 के लिए अब जंग की नई थीम बन चुकी है. इस बार मुकेश अंबानी का फोकस देश के 68,000 करोड़ रुपये के सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट (Soft Drink Market) की ओर ट्रांसफर हो गया है. 

Advertisement

सॉफ्ट ड्रिंक सेक्टर में दिखेगी टक्कर
Soft Drink Business लगातार बढ़ता जा रहा है और इसके दिग्गज खिलाड़ी कोका-कोला व पेप्सिको बने हुए हैं. अब इन दोनों कंपनियों के प्रभुत्व को कांटे की टक्कर देने जा रहे हैं रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी. सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट में जोरदार एंट्री की तैयारी के तहत रिलायंस लगातार ऐसी कंपनियों की खरीदारी कर रही है, जो उसे कोका-कोला और पेप्सिको के सामने मजबूती के साथ खड़ा रख सके. अपनी इस योजना के तहत उन्होंने बीते साल सबसे पहले कैंपा कोला (Campa Cola) का सौदा किया था. 

कैंपा कोला को किया पोर्टफोलियो में शामिल
Reliance Group की रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) मुकेश अंबानी की इस अगली लड़ाई में ग्रुप को मजबूती देने के लिए प्रमुख ब्रांड्स और प्रोडक्ट्स से लैस हो रही है. कोका-कोला और पेप्सिको को टक्कर देने के प्लान में रिलायंस ने 70 के दशक के मशहूर ब्रांड कैंपा-कोला को खरीदा. जो 90 के दशक में पेप्सिको का सबसे तगड़ा प्रतिद्वंद्वी बनकर उभरा था. लेकिन 1990 के दशक में भारत सरकार द्वारा उदारीकरण के नियम (Liberalisation Rules) लाए जाने के बाद इसका कारोबार सिकुड़ने लगा. इसके बाद पेप्सिको और कोका-कोला की दस्तक ने इस विलुप्त होने की कगार पर पहुंचा दिया था.

Advertisement

22 करोड़ रुपये में किया अधिग्रहण
रिलायंस रिटेल ने अपने कारोबार का विस्तार करते हुए कोला बाजार के इस प्रतिष्ठित ब्रांड (Campa Cola) का दिल्ली स्थित प्योर ड्रिंक ग्रुप (Pure Drink Group) के साथ करीब 22 करोड़ रुपये के सौदे के तहत अधिग्रहण किया है. कोका कोला और पेप्सिको को टक्कर देने की तैयारी के तहत अब रिलायंस की कोला ड्रिंक रिटेल आउटलेट्स पर भी उपलब्ध है और वो भी अपने अमेरिकी प्रतिद्वंद्वियों के ब्रांड की तुलना में कहीं सस्ती कीमत पर...उदाहरण के लिए, रिलायंस के ई-ग्रॉसरी वेंचर जियो मार्ट में कैंपा कोला की 2 लीटर की बोतल 49 रुपये में मिल रही है, जबकि कोका-कोला 1.75 लीटर की बोतल 70 रुपये और पेप्सी 2.25 लीटर की बोतल 66 रुपये में बेच रही है. 

सोस्यो में 50% हिस्सेदारी लेने का ऐलान
अब बात करते हैं सॉफ्ट ड्रिंक की इस जंग में रिलायंस के पोर्टफोलियो में जुड़ने जा रहे दूसरे ब्रांड की. तो बता दें Non-Cola पसंद करने वाले ग्राहकों को लुभाने के लिए मुकेश अंबानी की कंपनी ने हाल ही में गुजरात बेस्ड बेवरेज फर्म Sosyo हजूरी बेवरेजेज (SHBPL) में 50% इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने का ऐलान किया है. 100 साल पुरानी इस कंपनी के मौजूदा प्रमोटर्स हजूरी फैमिली के पास कंपनी की शेष हिस्सेदारी बनी रहेगी. 

Advertisement

Sosyo कार्बोनेटेड शीतल पेय (CSD) और जूस बनाने वाला लगभग 100 साल पुराना प्रतिष्ठित भारतीय ब्रांड है. इसकी शुरुआत साल 1923 में अब्बास अब्दुलरहीम हजूरी द्वारा की गई थी. ये फर्म घरेलू शीतल पेय मार्केट में टॉप ब्रांड्स में से एक है. ये कंपनी गुजरात में Sosyo, Kashmira, Lemee, Ginlim, Runner, Opener, Hajoori Soda और S'eau जैसे ब्रांडों के साथ मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रही है. कंपनी के पास करीब 100 फ्लेवर हैं.

दोहरी रणनीति पर काम कर रही रिलायंस
घरेलू ब्रोकरेज हाउस, नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के कार्यकारी निदेशक, अवनीश रॉय की मानें तो रिलायंस के हालिया अधिग्रहण जैसे Sosyo वरुण बेवरेजेज (जो पेप्सिको की बोटलिंग का संचालन संभालती है) और कोका-कोला के लिए बड़ी टक्कर है. उन्होंने कहा कि रिलायंस इस सेक्टर में लीडर बनने के लिए एक दोहरी रणनीति पर काम कर रहा है. पहली एक निष्क्रिय, लेकिन वैल्यूएबल ब्रांड का अधिग्रहण, जैसे कैंपा कोला और दूसरी वितरण और विनिर्माण क्षमताओं तक पहुंच प्राप्त करने के लिए मौजूदा क्षेत्रीय खिलाड़ियों, सप्लाई चेन प्रोवाइडर्स का एक ही स्थान से संचालन करना शामिल है. 

 

Advertisement
Advertisement