scorecardresearch
 

इस सेक्टर में धाक के लिए मुकेश अंबानी का बिग प्लान, अमेरिकी कंपनी से चल रही है बात!

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries) और वॉल्‍ट डिजनी के बीच बातचीत कर रही है. दोनों कंपनियों के बीच अंतिम दौर की बात चल रही है, जल्‍द ही मर्जर का ऐलान किया जा सकता है.

Advertisement
X
मीडिया मार्केट में बड़ा मर्जर करने की तैयारी में मुकेश अंबानी
मीडिया मार्केट में बड़ा मर्जर करने की तैयारी में मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries) अब एक बड़ा दांव चलने की तैयारी कर रही है. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी इंडिया मीडिया मार्केट पर अपना दबदबा बढ़ाने लिए अमेरिका की कंपनी वॉल्‍ट डिजनी कॉर्पोरेशन से बातचीत कर रही है. अगर इन दोनों की डील पूरी हो जाती है तो मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी मीडिया मार्केट में एक मजबूत पकड़ बना सकेगी. 

Advertisement

ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों कंपनियां मर्जर को लेकर अंतिम दौर की बातचीत कर रही हैं, जिससे संभावित तौर पर देश में सबसे बड़ा मीडिया और मनोरंजन ग्रुप स्‍थापित किया जा सकेगा. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की Viacom18  की स्‍टार इंडिया के साथ डील को लेकर बात हो रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस इस डील के तहत 51 फीसदी की हिस्‍सेदारी की तलाश में है और अगर इसपर सहमति बनती है तो 49 फीसदी हिस्‍सेदारी डिजनी के पास रह जाएगी. 

कितने में हो सकती है डील 
रिपोर्ट में कहा गया है कि तत्काल पूंजी का एक बड़ा सौदा 1-1.5 बिलियन डॉलर के बीच होने का अनुमान है. हालांकि बातचीत के बाद यह तय होगा कि ये डील कितने में संभव हो पाएगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि मर्जर की गई यूनिट की बोर्ड संरचना में रिलायंस और डिजनी दोनों का समान अधिकारी होने की परिकल्‍पना की गई है. प्रत्‍येक निगम से कम से कम दो निदेशकों की नियुक्ति की संभावना है. 

Advertisement

इन लोगों के साथ चल रही बात 
वॉल्ट डिजनी कंपनी की बातचीत में शामिल प्रमुख हस्तियों में जस्टिन वारब्रुक और केविन मेयर के साथ-साथ डिजनी के भारत प्रमुख के माधवन और सलाहकार सहायता प्रदान करने वाला द राइन ग्रुप शामिल हैं. रिलायंस की बातचीत का नेतृत्व अंबानी के प्रमुख सलाहकार मनोज मोदी कर रहे हैं, जिन्हें समूह की एम एंड ए टीम का समर्थन प्राप्त है. उम्‍मीद की जा रही है कि जनवरी के अंत तक मर्जर की घोषणा की जा सकती है. 

स्‍टार इंडिया के मुनाफे में गिरावट 
गौरतलब है कि Viacom18 और स्टार इंडिया की रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास दाखिल की गई वित्तीय जानकारी एक विपरीत तस्वीर पेश करती है. Viacom18 ने FY23 के लिए शुद्ध लाभ में महत्वपूर्ण गिरावट देखी, जबकि स्टार इंडिया ने समेकित शुद्ध लाभ में गिरावट देखी, लेकिन परिचालन राजस्व में वृद्धि  हुई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement