scorecardresearch
 

गजब का ये शेयर, 5 दिन में 50 फीसदी का रिटर्न... मुकेश अंबानी का भी इसमें पैसा!

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (Reliance Industries) से जुड़ी इस कंपनी ने पांच दिन के दौरान 50 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसमें मुकेश अंबानी की कंपनी का बड़ा निवेश है. छह महीने में इस स्‍टॉक ने निवेशकों की रकम को डबल किया है.

Advertisement
X
आलोक इंडस्‍ट्रीज शेयर
आलोक इंडस्‍ट्रीज शेयर

शेयर बाजार में कुछ स्‍टॉक ने निवेशकों को गजब का रिटर्न दिया है. ऐसे ही एक स्‍टॉक ने निवेशकों को सिर्फ पांच दिनों के दौरान 50 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसमें मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (Reliance Industries) का बड़ा निवेश है. साथ ही इसके शेयर प्राइस भी कम है. इस कंपनी का नाम आलोक इंडस्‍ट्रीज (Alok Industries) है, जो टेक्‍सटाइल का कारोबार करती है. 

Advertisement

आलोक इंडस्‍ट्रीज पिछले पांच दिनों से उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. पांच दिन में इस स्‍टॉक ने 50.35% उछला है. शुक्रवार को आलोक इंडस्‍ट्रीज के शेयर (Alok Industries Share) 19.89% चढ़कर 32.55 रुपये पर बंद हुआ. इस फर्म में मुकेश अंबानी की मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज का पैसा लगा है. 

आलोक इंडस्‍ट्रीज में रिलायंस का कितना पैसा 
रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (Reliance Industries) ने इस कंपनी में हाल ही में 3,300 करोड़ रुपये का निवेश किया है. रिलायंस ने इस कंपनी में नॉन कंवर्टिबल प्रेफरेंस शेयरों के माध्‍यम से निवेश किया है. टेक्‍सटाइल बिजनेस का कारोबार करने वाली इस कंपनी के शेयर पिछले करीब 4 साल के दौरान 100 फीसदी चढ़े हैं. एक साल में यह स्‍टॉक 111.36% चढ़ा है. 

छह महीने में ही लोगों के पैसे हुए डबल 
छह महीने के दौरान ही यह स्‍टॉक 94.33 फीसदी चढ़ा है. जुलाई 2023 में इसके शेयर सिर्फ 15 रुपये के भाव पर थे और अब ये स्‍टॉक 32 रुपये पर आ चुका है. इसका मतलब है कि इस अवधि में इस स्‍टॉक ने निवशकों के पैसों को डबल किया है. वहीं एक महीने में इस स्‍टॉक ने 61.14% का रिटर्न दिया है. 

Advertisement

2020 में कंपनी का अधिग्रहण 
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी के सहयोग से दिवालियापन प्रोसेस के दौरान इसकी बोली लगाई थी. इस अधिग्रहण लक्ष्‍य टेक्‍सटाइल बिजनेस को मजबूती देना था. सितंबर तिमाही के अंत तक रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के पास आलोक कंपनी के 40.01 फीसदी की हिस्‍सेदारी थी और जेएम फाइनेंशियल के पास 34.99 फीसदी हिस्‍सा रही. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.) 

Live TV

Advertisement
Advertisement