मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने एक 27 रुपये वाले शेयर की कंपनी में नया निवेश किया है, जिस कारण मंगलवार को इसके शेयर 20 फीसदी चढ़ चुके थे. बुधवार को भी इसके शेयर में 12% की उछाल आई. हालांकि यह 7.36% उछाल के साथ 27.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. यह कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज (Alok Industries Share) है, जिसके 52 वीक का हाई लेवल 29.10 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक का लो लेवल 10.10 रुपये प्रति शेयर है.
आलोक इंडस्ट्रीज (Alok Industries) का मार्केट कैप 1.37 अरब रुपये है. इसके शेयर ने साल 2023 में 77% फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल पहले इसके शेयर 15 रुपये के भाव पर थे, लेकिन अब 27.70 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच चुका है. आलोक इंडस्ट्रीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज की एक सहयोगी कंपनी है, जो टेक्सटाइल के बिजनेस में है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बड़ा निवेश
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने आलोक इंडस्ट्रीज के 3300 करोड़ रुपये के नॉन-कनवर्टीबल रिडीमेबल प्रीपरेंस शेयर सब्सक्राइब किया है. यह रिलायंस इडस्ट्रीज का इस कंपनी में बड़ा निवेश है. इस निवेश के बाद ही इसके शेयरों में तगड़ी उछाल आई है.
2020 में खरीदी थी कंपनी
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी के सहयोग से दिवालियापन प्रोसेस के दौरान इस कंपनी की बोली लगाकर खरीदी थी. इस अधिग्रहण के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेक्स्टाइल बिजनेस में और मजबूती आई थी. सितंबर तिमाही के अंत तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास आलोक कंपनी के 40.01 फीसदी की हिस्सेदारी थी, जबकि जेएम फाइनेंशियल रिकंस्ट्रक्शन के पास 34.99 फीसदी की हिस्सेदारी थी.
मजबूती पर बंद हुए रिलायंस के शेयर
मुकेश अंबानी के इस कदम से आलोक इंडस्ट्रीज (Alok Industries) को फायदा होगा, बल्कि टेक्स्टाइल कारोबार में रिलायंस को भी मदद मिलेगी. बुधवार को रिलायंस इडस्ट्रीज के शेयर 1.19% गिरकर 2,580.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. पांच साल में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने करीब 140 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)