scorecardresearch
 

RIL Share: कल आया रिजल्‍ट... आज रॉकेट बने RIL के शेयर, इतना चढ़ा भाव!

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्‍ट्रीज कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 7.38 फीसदी साल दर साल बढ़कर 18,540 करोड़ रुपये हो चुका है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 17,265 करोड़ रुपये था. रिलायंस का कुल रेवेन्‍यू ऑयल से लेकर टेलीकॉम तक 6.97 फीसदी बढ़ा है.

Advertisement
X
रिलायंस के शेयरों में शानदार तेजी
रिलायंस के शेयरों में शानदार तेजी

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2025 की तिसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए. रिलायंस को तीसरी तिमाही में जबरदस्‍त उछाल हुआ है. कल रिलायंस के रिजल्‍ट का ऐलान मार्केट बंद होने के बाद आया, जिस कारण आज इसके शेयर में भारी उछाल देखी जा रही है. मार्केट खुलते ही देश की सबसे बड़ी कंपनी के शेयर (RIL Share) में शानदार तेजी देखने को मिली है. इसके शेयर 3 फीसदी से ज्‍यादा चढ़कर 1311 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं. जबकि सेंसेक्‍स और निफ्टी में गिरावट है. 

Advertisement

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्‍ट्रीज कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 7.38 फीसदी साल दर साल बढ़कर  18,540 करोड़ रुपये हो चुका है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 17,265 करोड़ रुपये था. रिलायंस का कुल रेवेन्‍यू ऑयल से लेकर टेलीकॉम तक 6.97 फीसदी बढ़ा है और यह 2,43,865 करोड़ रुपये हो चुका है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह  2,27,970 करोड़ रुपये था. 

कंपनी का कुल Ebitda 48,003 करोड़ रुपये हो चुका है, जो पिछले साल के इसी तिमाही 44,525 करोड़ रुपये से 7.8 फीसदी ज्‍यादा है. एबिटा मार्जिन की बात करें तो यह  17 फीसदी से बढ़कर 18 फीसदी हो चुका है.  कंपनी ने बताया कि उसके ऊपर 3,50,453 करोड़ रुपये का बकाया है और कैश 2,34,988 करोड़ रुपये है. नेट डेब्‍ट 1,15,465 करोड़ रुपये है,  जो सितंबर तिमाही के 116,438 करोड़ और पिछले साल की इस तिमाही से 1,19,372 करोड़ रुपये से कम है.  नेट डेब्‍ट टूट एबिटा में भी सुधार हुआ है. 

Advertisement

Jio को कितना हुआ मुनाफा 
RIL ने कहा कि Jio Platforms का ग्रॉस रेवेन्‍यू 19.2 फीसदी बढ़कर 38,750 करोड़ रुपये हो चुका है. इसका Ebitda पिछले साल की तुलना में 18.8 फीसदी चढ़कर 16,585 करोड़ रुपये हो चुका है. जियो के सब्‍सक्राइबर्स 31 दिसंबर तक 2.4 प्रतिशत बढ़कर  48.2 करोड़ रुपये हो चुके हैं. PAT 26 प्रतिशत YoY के दौरान बढ़कर 6,861 करोड़ रुपये हो चुका है. 

रिलायंस रिटेल वेंचर्स 
RIL ने बताया कि रिलायंस रिटेल वेंचर्स का रेवेन्‍यू 8.8 फीसदी YoY के दौरान बढ़कर 90,333 करोड़ रुपये हो चुका है. Ebitda दिसंबर तिमाही के दौरान 9.5 प्रतिशत उछलकर 6,828 करोड़ रुपये हो चुका है.  इस तिमाही में कुल 779 नए स्‍टोर खुले हैं. PAT 10 फीसदी बढ़कर 3,458 करोड़ रुपये हो चुका है. 

रिलायंस के शेयरों में तेजी 
गुरुवार को रिलायंस का रिजल्‍ट का असर आज इसके शेयरों पर दिखाई दे रहा है. शुरुआत कारोबार में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर 3 फीसदी से ज्‍यादा चढ़े. वहीं छह महीने में इसके शेयरों का प्रदर्शन देखा जाए तो यह 18 फीसदी से ज्‍यादा डाउन है. इसके 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 1,608.80 रुपये और निचला स्‍तर  1,201.50 रुपये प्रति शेयर है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Live TV

Advertisement
Advertisement