भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के लिए बीता सप्ताह काफी उतार-चढ़ाव के बावजूद अच्छा साबित हुआ है. पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1,134.48 अंक या 1.55 फीसदी की बढ़त में रहा, तो वहीं एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) ने 427.8 अंक या 1.93 फीसदी की तेजी दर्ज की. इस बीच सेंसेक्स की टॉप-10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से सात को संयुक्त रूप से 2.10 लाख करोड़ का फायदा हुआ. सबसे ज्यादा कमाई रिलायंस (Reliance) और टीसीएस (TCS) के निवेशकों ने की.
शेयर में उछाल और निवेशकों ने छापे करोड़ों
बीता हफ्ता रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों (Reliance Investors) के लिए खास रहा. पीटीआई के मुताबिक, Mukesh Ambani की रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन (RIL MCap) बढ़कर 16,90,328.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गया और इस हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो महज पांच दिनों में ही रिलायंस के शेयरों में पैसे लगाने वाले निवेशकों ने ताबड़तोड़ 66,985.25 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली. बीते पांच कारोबारी दिनों में ही RIL Stock में 5.28 फीसदी का जोरदार उछाल आया है.
बीते शुक्रवार को रिलायंस का शेयर 1216 रुपये पर ओपन हुआ था और कारोबार के दौरान 1254.80 रुपये तक उछला था. हालांकि, इसकी रफ्तार शेयर मार्केट में कारोबार खत्म होते-होते कुछ धीमी पड़ी, लेकिन फिर भी ये 3.04 फीसदी की उछाल के साथ 1246 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था.
TCS का फिर नंबर-2 पर कब्जा
टाटा ग्रुप की देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी के लिए भी बीता सप्ताह शानदार साबित हुआ और कंपनी ने इससे पिछले हफ्ते में खोया हुआ ताज वापस पाने में कामयाबी हासिल की. जी हां, HDFC Bank मार्केट वैल्यू के हिसाब से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) से आगे निकल गई थी, लेकिन बीते पांच कारोबारी दिनों में टीसीएस ने अपनी मार्केट वैल्यू में 46,094.44 करोड़ रुपये जोड़े, जिसके बाद कंपनी का मार्केट कैप (TCS Market Cap) बढ़कर 13,06,599.95 करोड़ रुपये हो गया और इसके साथ ही सेंसेक्स की टॉप-10 वैल्यूएबल कंपनियों की लिस्ट में टाटा की कंपनी फिर नंबर-दो पायदान पर आ गई.
SBI से लेकर HUL तक का जलवा
अन्य कमाई कराने वाली कंपनियों पर नजर डालें, तो भारतीय स्टेट बैंक का एमकैप (SBI Market Cap) 39,714.56 करोड़ रुपये बढ़कर 6,53,951.53 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल की मार्केट वैल्यू (Bharti Airtel Market Value) 35,276.3 करोड़ रुपये उछलकर 9,30,269.97 करोड़ रुपये हो गई. इसके अलावा ITC Market Cap में 11,425.77 करोड़ रुपये का उछाल आया और ये बढ़कर 5,05,293.34 करोड़ रुपये हो गया, तो वहीं ICICI Bank MCap 7,939.13 करोड़ रुपये बढ़कर 8,57,743.03 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का एमकैप 2,819.51 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ 5,17,802.92 करोड़ रुपये हो गया.
HDFC Bank को लगा तगड़ा झटका
अब बात करते हैं पिछले सप्ताह अपने निवेशकों को नुकसान कराने वाली कंपनियों के बारे में तो इस मामले में सबसे ऊपर प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank रहा. एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 31,832.92 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ घटकर 12,92,578.39 करोड़ रुपये रह गया. इसके अलावा बजाज फाइनेंस की मार्केट वैल्यू (Bajaj Finance MCap) में 8,535.74 रुपये की कमी आई और ये घटकर 5,20,981.25 करोड़ रुपये रह गई. आईटी सेक्टर की दूसरी दिग्गज इंफोसिस का एमकैप (Infosys MCap) 955.12 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 7,00,047.10 करोड़ रुपए रह गया.
नंबर-1 पर रिलायंस का दबदबा
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे वैल्यूएबल कंपनियों की लिस्ट में नंबर-1 पर अपना दबदबा कायम रखा है. वहीं मुकेश अंबानी की कंपनी के बाद मार्केट वैल्यू के हिसाब से टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)