भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के लिए बीता सप्ताह काफी उथल-पुथल भरा रहा. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 759.58 अंक या 0.98 फीसदी फिसल गया, तो वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 228.3 अंक या 0.97 फीसदी की गिरावट में रहा. इस दौरान पांच कारोबारी दिनों में सेंसेक्स की टॉप-10 वैल्यूएबल कंपनियों में से छह के 1.71 लाख करोड़ रुपये डूब गए. इस बीच मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस (Reliance) मं पैसे लगाने वालों ने महज 5 दिन में ही ताबड़तोड़ करीब 80,000 करोड़ रुपये से ज्यादा छाप डाले. जबकि Infosys, TCS जैसे कंपनियों को तगड़ा घाटा हुआ.
Q3 नतीजे, शेयर में तेजी और निवेशकों की मौज
पिछला हफ्ता रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों (Reliance Investors) के लिए खास था, क्योंकि कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी होने वाले थे. बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद रिलायंस का शेयर ग्रीन जोन में बना रहा. इस बीच Reliance Q3 Results आए और कंपनी ने बताया कि कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट बढ़कर 18,540 करोड़ रुपये हो गया, जो सालभर पहले की समान तिमाही में 17,265 करोड़ रुपये था. शानदार नतीजों का असर शेयर पर भी दिखा और बीते शुक्रवार को Reliance Share 2.65% की जबरदस्त उछाल के साथ 1300 रुपये पर पहुंच गा.
RIL Stock में लगातार तेजी और तिमाही नतीजों के बाद अचानक आए तगड़े उछाल का असर ऐसा हुआ कंपनी के शेयर में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स ने मजहज पांच दिन में ही 79,773.34 करोड़ रुपये छाप डाले. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Reliance Market Cap) बढ़कर 17,60,967.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
LIC-SBI ने भी कराई कमाई
रिलायंस के अलावा देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के निवेशकों ने भी खूब कमाई की. पांच दिन में SBI Market Cap 18,697.08 करोड़ रुपये बढ़कर 6,81,930.22 करोड़ रुपये हो गया. इसके साथ ही देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने भी कमाई कराई और LIC MCap 9,993.5 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,40,724.05 करोड़ रुपये हो गया. टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल की मार्केट वैल्यू इस दौरान 7,080.98 करोड़ रुपये बढ़ी और Airtel Market Cap 9,27,014.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
इंफोसिस-टीसीएस को तगड़ा घाटा
बीते सप्ताह जिन छह कंपनियों को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा, उनमें टॉप पर आईटी दिग्गज इंफोसिस और टीसीएस रहीं. Infosys में सबसे बड़ी गिरावट देखी गई और इसकी मार्केट वैल्यू झटके में 62,948.4 करोड़ रुपये घटकर 7,53,678.38 करोड़ रुपये रह गई. बीते शुक्रवार को ही Infosys Share 5.57% टूटकर बंद हुआ. देश की सबसे बड़ी IT कंपनी TCS Market Cap 50,598.95 करोड़ रुपये की बड़ी गिरावट लेकर 14,92,714.37 करोड़ रुपये रह गया.
इनके अलावा HUL Market Cap में 20,605.92 करोड़ रुपये की कमी आई और ये 5,53,152.52 करोड़ रुपये रह गया. ICICI MCap 16,005.84 करोड़ रुपये घटकर 8,65,495.17 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप (HDFC Bank Market Cap) 15,640.8 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 12,51,799.81 करोड़ रुपये रह गया. इस बीच ITC MCap में 5,880.51 करोड़ रुपये की कमी आई और ये 5,50,702.93 करोड़ रुपये रह गया.
नंबर-1 पर रिलायंस का दबदबा
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे वैल्यूएबल कंपनियों की लिस्ट में नंबर-1 पर अपना दबदबा कायम रखा है. वहीं मुकेश अंबानी की कंपनी के बाद मार्केट वैल्यू के हिसाब से टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एसबीआई, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और एलआईसी का स्थान रहा.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)