scorecardresearch
 

Reliance Q4 Results: आज आएंगे देश की सबसे बड़ी कंपनी के तिमाही नतीजे, मुनाफे में उछाल की उम्मीद!

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन (MCap) 15.87 लाख करोड़ रुपये है, जो वैल्यू के हिसाब से इसे देश की सबसे बड़ी कंपनी बनाता है. वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक के बाद कर दिया जाएगा.

Advertisement
X
आज जारी होंगे रिलायंस की चौथी तिमाही के नतीजे
आज जारी होंगे रिलायंस की चौथी तिमाही के नतीजे

एशिया के सबसे रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Amabni) के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चौथी तिमाही (Reliance March Quarter Results) के नतीजे आज 21 अप्रैल 2023 को जारी करेगी. मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी के नतीजों पर सबकी नजर है और ये सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर मार्केट को भी प्रभावित करेंगे. इससे पिछली अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन इस बार मुनाफे की उम्मीद जताई जा रही है. 

Advertisement

देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है रिलायंस 
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन (MCap) 15.87 लाख करोड़ रुपये है, जो वैल्यू के हिसाब से इसे देश की सबसे बड़ी कंपनी बनाता है. वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक के बाद कर दिया जाएगा. चौथी तिमाही  में RIL Ltd का समेकित पीएटी क्रमिक रूप से 7 फीसदी बढ़कर 16,960 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है.

तेल-से-रसायन (ओ2सी)  सेक्टर से होने वाली कंपनी की आय और Reliance Jio और Reliance Retail की अच्छी ग्रोथ के चलते ये अनुमान लगाया जा रहा है. इसके अलावा रिलायंस का कुल राजस्व 23,455 करोड़ रुपये होने की उम्मीद जताई जा रही है. 

दिसंबर तिमाही में घटी थी आय
रिलायंस इंडस्ट्रीज की इससे पिछली तीसरी तिमाही के नतीजों पर नजर डालें, तो RIL ने मिले-जुले नतीजे पेश किए थे. कंपनी को दिसंबर तिमाही में 15,792 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था, जबकि इससे पहले दूसरी तिमाही में कंपनी को 13,656 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. वहीं, दूसरी तिमाही के मुकाबले तीसरी तिमाही में कंपनी की आय में गिरावट देखने को मिली थी. तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 2.17 लाख करोड़ रुपये रही, इससे पिछली तिमाही में कंपनी की आय 2.30 लाख करोड़ रुपये रही थी.

Advertisement

रिजल्ट से पहले शेयरों का हाल
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर (Reliance Industries Stock) चौथी तिमाही के नतीजे आने से पहले, बीते कारोबारी दिन गुरुवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए थे. दिनभर के कारोबार के अंत में RIL Share 0.30 फीसदी या 7 रुपये टूटकर 2,345.00 रुपये के लेवल पर क्लोज हुए थे. गौरतलब है कि रिलायंस के शेयर का 52-वीक का हाई लेवल 2856.15 रुपये है, जबकि इसका 52-वीक का लो लेवल 2180 रुपये है. हालांकि, एक्सपर्ट्स ने तिमाही नतीजों से पहले अपना अनुमान जाहिर करते हुए Reliance Stock का टारगेट प्राइस 2,896 रुपये सेट किया है. जो 24 प्रतिशत की तेजी की संभावना का सुझाव देता है।

JM Financial की ओर से कहा गया कि उसने 2,900 रुपये के टारगेट के साथ आरआईएल पर अपनी खरीद रेटिंग को बनाए रखा है क्योंकि स्टॉक 2,000 रुपये प्रति शेयर के बेयर-केस वैल्यूएशन के करीब है, जबकि उसे उम्मीद है कि आरआईएल का ईपीएस 13-15 फीसदी CAGR से मजबूत होगा. 

अमीरों की लिस्ट में 13वें नंबर पर अंबानी
मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में 13वें पायदान पर काबिज हैं. Forbe's के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, अंबानी की नेटवर्थ (Mukesh Ambani Net Worth) 84 अरब डॉलर है. बीते दिनों ही फोर्ब्स ने अपनी 2023 के अरबपतियों की लिस्ट जारी की थी और मुकेश अंबानी को एशिया का सबसे अमीर इंसान घोषित किया है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement