अमेरिका के इक्विटी फर्म केकेआर ने रिलायंस के रिटेल कारोबार में निवेश का ऐलान किया है. जानकारी के मुताबिक रिलायंस रिटेल में केकेआर 5,550 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. केकेआर का रिलायंस इंडस्ट्रीज ग्रुप में यह दूसरा निवेश है. इससे पहले रिलायंस के जियो प्लेटफॉर्म में भी केकेआर ने हिस्सेदारी खरीदी है. इस निवेश के बाद रिलायंस रिटेल में केकेआर की 1.28% हिस्सेदारी होगी. अमेरिका के इक्विटी फर्म KKR ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.5 अरब डॉलर (करीब 11,367 करोड़ रुपये) का निवेश किया है.
सिल्वर लेक ने भी किया है निवेश
आपको बता दें कि रिलायंस रिटेल में सिल्वर लेक पार्टनर्स (SLP) ने भी दांव लगाया है. दुनिया की सबसे बड़ी टेक इनवेस्टर कंपनी सिल्वर लेक 7500 करोड़ का निवेश करने वाली है. इसके बदले में कंपनी को रिलायंस रिटेल में 1.75 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी. सिल्वर लेक ने ही रिलायंस के जियो प्लेटफॉर्म में 1.35 बिलियन डॉलर यानी करीब 10 हजार करोड़ में हिस्सेदारी खरीदी है. कहने का मतलब ये है कि सिल्वर लेक, रिलायंस समूह की दो कंपनियों में निवेश कर चुकी है.
फेसबुक और एमेजॉन भी है रेस में
सोशल साइट फेसबुक और ई कॉमर्स कंपनी एमेजॉन भी रिलायंस रिटेल में निवेश की तैयारी में हैं. फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म पर करीब 45 हजार करोड़ रुपये के निवेश के साथ लगभग 10 फीसदी हिस्सेदारी ले ली है. हालांकि, एमेजॉन पहली बार रिलायंस इंडस्ट्रीज में दांव लगाएगी.