scorecardresearch
 

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कोविड मरीजों के लिए महाराष्ट्र को भेजे 100 टन ऑक्सीजन 

यह ऑक्सीजन कोविड-19 के मरीजों को दी जाएगी. इस औद्योगिक ऑक्सीजन में मामूली बदलाव से इसे चिकित्सकीय उपयोग के लायक बनाया जा सकता है.

Advertisement
X
रिलायंस ने भेजे Oxygen  (फाइल फोटो: PTI)
रिलायंस ने भेजे Oxygen (फाइल फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोविड 19 मरीजों की होगी मदद
  • रिलायंस ने भेजे 100 टन Oxygen

देश के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी ने कोविड मरीजों की मदद के लिए एक अच्छी पहल की है. अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) जामनगर में स्थित अपनी दो तेल रिफाइनरियों से महाराष्ट्र में ट्रकों से 100 टन ऑक्सीजन पहुंचाए हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य में ऑक्सीजन की भारी किल्लत होने की बात कही थी. तेल रिफाइनरी नाइट्रोजन के उत्पादन के लिए अपने एयर-सेपरेशन प्लांट में औद्योगिक ऑक्सीजन भी तैयार करती हैं. इस ऑक्सीजन में कार्बन डाईऑक्साइड और अन्य गैसें हटाकर चिकित्सकीय उपयोग वाली 99.9 फीसद शुद्धता वाली ऑक्सीजन तैयार की जा सकती है. 

यह ऑक्सीजन कोविड-19 के मरीजों को दी जाएगी. इस औद्योगिक ऑक्सीजन में मामूली बदलाव से इसे चिकित्सकीय उपयोग के लायक बनाया जा सकता है. महाराष्ट्र के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने रिलायंस की ओर से राज्य को सौ टन ऑक्सीजन मिलने की पुष्टि की है. पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने भी ट्वीट कर इसके लिए मुकेश अंबानी की तारीफ की है. 

tweet

 

इस बीच, सरकारी कंपनी भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने भी कहा कि वह अपने कोच्चि स्थित रिफाइनरी से केरल के लिए चिकित्सकीय ऑक्सीजन की सप्लाई करेगा, ताकि कोविड-19 के गंभीर मरीजों का समुचित इलाज हो सके. बीपीसीएल का कहना है कि वह प्रतिदिन 1.5 टन ऑक्सीजन कोच्चि के सरकारी अस्पतालों को देगी. 

Advertisement

इंडस्ट्री के अनुमानों के मुताबिक देश में फिलहाल करीब 7,200 मीट्रिक टन (MT) ऑक्सीजन का डेली उत्पादन होता है. इसमें से करीब 50 फीसदी हिस्सा मेडिकल जरूरतों के लिए इस्तेमाल होता है और आधा हिस्सा औद्योगिक जरूरतों के लिए. 

 

Advertisement
Advertisement