एशिया के सबसे अमीर (Asia's Richest) इंसान और देश की सबसे वैल्यूएवल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) लगातार अपने कारोबार का विस्तार कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एंटरटेनमेंट सेक्टर में धमाल मचाने के लिए डिज्नी (Disney) के साथ डील की है, वहीं इसके तुरंत बाद अब वह एक और बड़ी खरीदारी करने की तैयारी कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, Reliance वायकॉम-18 मीडिया में पैरामाउंट ग्लोबल की हिस्सेदारी खरीद सकती है.
वायकॉम-18 में खरीदेगी 13% हिस्सेदारी
बीते फरवरी महीने के अंत में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने डिज्नी के साथ डील (Reliance-Disney Deal) साइन की थी, जिसके तहत रिलायंस ज्वाइंट वेंचर में 11,500 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट करेगी. इस करार के बाद मीडिया सेक्टर में धमक बढ़ाने के लिए रिलायंस चेयरमैन ने एक कदम और आगे बढ़ाया है. बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, Mukesh Ambani की रिलायंस इंडस्ट्रीज वायकॉम-10 (Viacom-18) में ग्लोबल पैरामाउंट की 13.01 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदने पर सहमत हुई है.
बड़ा निवेश करने को तैयार रिलायंस
बीते काफी दिनों के कई रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा था कि पैरामाउंट ग्लोबल (Paramount Global) इंडिया मीडिया ज्वाइंट वेंचर में अपनी हिस्सेदारी रिलायंस को बेचने पर विचार कर रही है. हालांकि, अभी तक इस पर फाइनल मुहर नहीं लगी है, लेकिन रिपोर्ट् की मानें तो वायकॉम-18 मीडिया में पैरामाउंट ग्लाबोल की कुल हिस्सेदारी खरीदने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज को कुल 517 मिलियन डॉलर या करीब 42 अरब रुपये से ज्यादा खर्च करने होंगे.
अमेरिकी कंपनी ने फाइलिंग में दी ये जानकारी
रिपोर्ट में कहा गया है कि पैरामाउंट ग्लोबल के साथ ये डील वॉल्ट डिज्नी के साथ रिलायंस के विलय के पूरा होने पर निर्भर है. रिलायंस और पैरामाउंट वायकॉम-18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में पहले से साझेदार हैं, जो इस क्षेत्र में कई टीवी चैनलों का मालिक है. अमेरिकी कंपनी द्वारा बुधवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया कि पैरामाउंट अपनी प्रोग्रामिंग का लाइसेंस वायकॉम-18 को देना जारी रखेगा. बता दें कि वायकॉम-18 के पास इस समय कुल 40 चैनल हैं और इसमें एमटीवी, कॉमेडी सेंट्रल जैसे कई नाम शामिल हैं. कंपनी पर मालिकाना हक रिलायंस के पास ही है.
क्यों हिस्सेदारी बेच रही है पैरामाउंट ग्लोबल?
गौरतलब है कि CBS, निकेलोडियन, MTV और अन्य नेटवर्क चलाने वाली दिग्गज कंपनी अपने ऊपर कर्ज के बोझ को कम करने के लिए हिस्सेदारी बेचने का कदम उठा रही है. मीडिया कंपनी के साथ ही Paramount Global अपनी साइमन एंड शूस्टर (Simon and Schuster) बुक पब्लिशिंग यूनिट जैसी गैर-प्रमुख संपत्तियों को बेचकर भी कर्ज घटाना चाह रही है.