
अयोध्या (Ayodhya) राम लला का स्वागत करने के लिए तैयार है और मंदिर के कपाट खुल चुके हैं. आज होने वाली प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) के लिए लोगों का आना शुरू हो गया है. बॉलीवुड से लेकर बिजनेस जगत तक कई दिग्गजों को इस समारोह में शिरकत करने के लिए आमंत्रित किया गया है. मुकेश अंबानी-गौतम अडानी (Mukesh Ambani-Gautam Adani) से लेकर रतन टाटा (Ratan Tata) तक तमाम बिजनेस सेक्टर के दिग्गजों को न्योता दिया गया है, जो राम मंदिर उद्घाटन में शामिल होने के लिए आने वाले हैं. आइए जानते हैं कि कौन-कौन बिजनेस टायकून आज अयोध्या पहुंच रहा है.
अंबानी को मिला है न्योता, राममय हुआ Antilia
Ayodhya Ram Mandir में आज होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरी तैयारियां हो गई हैं. देश-विदेश से इस विशाल समारोह में शामिल होने के लिए गेस्ट आ रहे हैं. बिजनेस सेक्टर से जिन दिग्गजों को इस समारोह में शामिल होने के लिए न्योता दिया गया है. उनमें एशिया के सबसे अमीर इंसान (Aisa's Richest Person) और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) शामिल हैं. इसके अलावा मुकेश अंबानी के समधि अजय पीरामल को भी निमंत्रण दिया गया, जो कि पत्नी समेत अयोध्या के लिए निकल रहे हैं. मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी वहां पहुंच चुके हैं.
गौरतलब है कि पूरे देश में राम मंदिर को लेकर जो जोश हाई है, उसका एक नजारा मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में भी दिखाई दिया. प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर Antilia राम के रंग में नजर आया. रंग बिरंगी लाइटों से पूरी 27 मंजिला इमारत पर श्री राम (Shree Ram) नजर आ रहा था. सोशल मीडिया पर वायरल हुई एंटीलिया की तस्वीरों में ये देश का सबसे महंगा घर राममय नजर आ रहा था. इसके अलावा अंबानी की कंपनी रिलायंस द्वारा कर्मचारियों के लिए विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया. यही नहीं मुकेश अंबानी की ओर से आज प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन पर कर्मचारियों के लिए छुट्टी का ऐलान भी किया गया है.
रतन टाटा से गौतम अडानी तक आमंत्रित
अंबानी फैमिली के साथ ही राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए देश के सबसे पुराने कारोबारी घराने टाटा ग्रुप (Tata Group) के पूर्व चेयरमैन रतन एन टाटा (Ratan Tata) को भी आमंत्रित किया गया है. टाटा संस के चेयरपर्सन एन चंद्रशेखरन (N Chandrashekharan) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के सीईओ के कृतिवासन (TCS CEO) भी गेस्ट लिस्ट में शामिल हैं. इसके साथ ही राम मंदिर कार्यक्रम में अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी (Gautam Adani) और वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) को भी आमंत्रण भेजा गया है.
इन उद्योगपतियों को भी दिया गया है न्योता
बिजनेस सेक्टर के अन्य दिग्गजों की बात करें तो राम मंदिर समारोह में हिंदुजा समूह के अशोक हिंदुजा, Wipro के अजीम प्रेमजी (Azim Premji), बॉम्बे डाइंग के नुस्ली वाडिया (Nusli Wadia), टोरेंट समूह के संस्थापक और चेयरपर्सन सुधीर मेहता (Sudhir Mehta), जीएमआर समूह के जी एम आर राव (GMR Rao) और रियल एस्टेट कारोबारी निरंजन हीरानंदानी (Niranjan Hiranandani) को भी आमंत्रित किया गया है.
आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरपर्सन कुमार मंगलम बिड़ला (K M Birla), महिंद्रा एंड महिंद्रा के आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra), जिंदल स्टील एंड पावर के प्रमुख नवीन जिंदल (Naveen Jindal), कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक उदय कोटक (Uday Kotak) और इंफोसिस के को-फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति (NR Narayana Murthy) और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) उन प्रमुख उद्योगपतियों में शामिल हैं, जिन्हें न्योता भेजा गया है और ये राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंच सकते हैं.