देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी के चेयरमैन अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बड़े बेटे और बेटी का आज जन्मदिन है. ईशा और आकाश अंबानी बुधवार को 33 साल के हो गए. दोनों ही रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) में अहम रोल निभा रहे हैं. एक ओर जहां Isha Ambani रिलायंस रिटेल के बिजनेस को बुलंदियों पर पहुंचा रही हैं, तो वहीं Akash Ambani पर रिलायंस जियो की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. आइए जानते हैं ईशा और आकाश की नेटवर्थ के बारे में...
हुरुन रिच लिस्ट में शामिल ईशा-आकाश
रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी जहां दुनिया के टॉप अरबपतियों में शुमार हैं, तो वहीं उनके बेटे आकाश अंबानी और बेटी ईशा अंबानी भी हुरुन रिच लिस्ट में शामिल हैं. बीते दिनों ही Hurun India Under-35 List 2024 जारी की गई थी, जिसमें Akash-Isha Amabani को सबसे कम उम्र के इंडिविजुअल आंत्रप्रेन्योर के तौर पर शामिल किया गया था. मुकेश अंबानी ने ईशा अंबानी को रिलायंस रिटेल का बिजनेस सौंपा है, जबकि आकाश अंबानी की देख-रेख में रिलायंस जियो इंफोकॉम का कारोबार लगातार बढ़ रहा है.
ईशा अंबानी पर रिटेल बिजनेस की जिम्मेदारी
सबसे पहले बात करते हैं Isha Ambani की, इनका जन्म 23 अक्टूबर 1991 को हुआ था और अब वे 33 साल की हो गई हैं. ईशा रिलायंस रिटेल का बिजनेस संभाल रही हैं और कंपनी में नॉन-एग्जिक्युटिव डायरेक्टर की भूमिका में कारोबार आगे बढ़ा रही हैं. हुरुन की लिस्ट में 31वें पायदान पर रखा गया है और रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ (Isha Ambani Net Worth) करीब 800 करोड़ रुपये है. ईशा अंबानी के नेतृत्व में Reliance Retail लगातार नई डील्स कर रहा है और अपने कारोबार का विस्तार कर रहा है.
Reliance की 47वीं AGM के दौरान ईशा अंबानी ने बताया था कि इस साल 1840 नए रिलायंस रिटेल स्टोर देश में खोले गए हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जियो मार्ट और तेज हुआ है और 300 शहरों में इसकी सर्विसेज पहुंच चुकी हैं. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य अपने ग्राहकों को हाई क्वालिटी प्रोडक्ट्स मुहैया कराना है. मुकेश अंबानी ने ईशा अंबानी और उनकी रिलायंस रिटेल टीम को शुभकामनाएं दीं.
आकाश अंबानी निभा रहे हैं बड़ा रोल
आकाश अंबानी, ईशा अंबानी के जुड़वां भाई हैं और Hurun India Under-35 List 2024 में उन्हें 32वें पायदान पर रखा गया है. आकाश की नेटवर्थ तकरीबन 3300 करोड़ रुपये के आस-पास बताई जाती है. मुकेश अंबानी के बेटे Akash Ambani रिलायंस जियो का काम-काज संभाल रहे हैं और लगातार 5जी, एआई टेक्नोलॉजीस को बढ़ावा देते हुए कंपनी के बिजनेस को बुलंदियों पर पहुंचा रहे हैं. मुकेश अंबानी ने एजीएम के दौरान अपने बच्चों की तारीफ करते हुए कहा था रिलायंस सुरक्षित हाथों में है.