scorecardresearch
 

Multibagger Stock: सचिन तेंदुलकर ने लगाया है इस शेयर में दांव... 6 महीने में ही ढाई गुना कर दिया पैसा!

Azad Engineering Multibagger Stock : आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड का आईपीओ बीते साल दिसंबर महीने में आया था और अपने इश्यू प्राइस की तुलना में अब शेयर की कीमत तीन गुना से ज्यादा बढ़ चुकी है.

Advertisement
X
इस कंपनी को जर्मनी की फर्म से मिला है बड़ा ऑर्डर
इस कंपनी को जर्मनी की फर्म से मिला है बड़ा ऑर्डर

डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी आजाद इंजीनियरिंग का शेयर (Azad Engineering Share) उन स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल है, जो कम ही समय में अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर (Mulyibagger Stock) साबित हुए हैं. एयरोस्पेस और डिफेंस बिजनेस से जुड़ी इस कंपनी के शेयर ने बीते छह महीने में ही निवेशकों को 150 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है और उनकी रकम को बढ़ाकर ढाई गुना कर दिया है. 

Advertisement

शुक्रवार को आई थी जोरदार तेजी
Azad Engineering Share का शेयर बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबार के दौरान तूफानी तेजी के साथ भागा था. दिन के कारोबार के दौरान ये 5 फीसदी तक चढ़ गया था, हालांकि बाजार बंद होने पर आजाद इंजीनियरिंग का शेयर 2.59 फीसदी चढ़कर 1741 रुपये पर क्लोज हुआ था. इस बीच शुरुआती कारोबार में ही ये डिफेंस शेयर 1781.90 रुपये के लेवल तक उछला था. 

मार्केट कैप में भी आया उछाल
इस डिफेंस कंपनी का शेयर न केवल लॉन्ग टर्म में बल्कि शॉर्ट टर्म में भी अपने निवेशकों को मालामाल कर रहा है. शेयर में आई तेजी का असर कंपनी के मार्केट कैप पर भी दिखा है और ये बढ़कर 10280 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. गौरतलब है कि कंपनी के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 2080 रुपये है, जबकि 52 वीक का लो-लेवल 640 रुपये है. बीते सप्ताह भले ही इस शेयर में आखिरी कारोबारी दिन तेजी आई हो, लेकिन पूरे हफ्ते इसकी रफ्तार सुस्त रही थी. लेकिन बीते छह महीने की परफॉर्मेंस निवेशकों को खुश करने वाली है. 

Advertisement

6 महीने में 1055 रुपये बढ़ी शेयर की कीमत
Azad Engineering Ltd के शेयर में पैसे लगाने वालों को 154.09 फीसदी का रिटर्न हासिल हुआ है. इस हिसाब से देखें तो अगर किसी इन्वेस्टर ने छह महीने पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होंगे और उन्हें अब तक होल्ड रखा होगा, तो ये बढ़कर अब 2.5 लाख रुपये के आस-पास हो गया होगा. दरअसल, 15 जनवरी 2024 को इस एक स्टॉक की कीमत 685.20 रुपये थी, जो अब 1741 रुपये हो गई है. यानी इस शेयर की कीमत में 1055.80 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. 

शेयर में तेजी के पीछे की ये वजह
अब बात कर लेते हैं शुक्रवार को आखिर Azad Engineering Share जोरदार तेजी के साथ क्यों भागा? तो बता दें कि कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि आजाद इंजीनियरिंग को सीमेंस एनर्जी ग्लोबल जीएमबीएच एंड कंपनी केजी (Siemens Energy GmbH & Co.), जर्मनी से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. ये ऑर्डर पांच साल के लिए मिला है और इसके तहत एडवांस गैस और उनकी ग्लोबल डिमांड्स के लिए जरूरी रोटेशन कंपोनेंट्स की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई करनी है. इस बड़े ऑर्डर के मिलने की खबर का सकारात्मक असर कंपनी के शेयर पर दिखा और सोमवार को भी इसके प्रभाव नजर आ सकता है. 

Advertisement

Sachin Tendulkar का कितना निवेश? 
क्रिकेट जगत में मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के इस डिफेंस कंपनी में निवेश (Sachin Tendulkar Investment) की बात करें, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने बीते साल मार्च महीने में इसमें करीब 5 करोड़ रुपये का इन्वेस्ट किया था, जिससे उन्हें कंपनी के लगभग 4 लाख शेयर मिले थे.

स्टॉक में बीते छह महीने और एक साल में आई तेजी के चलते सचिन तेंदुलकर द्वारा निवेश की गई रकम में भी जोरदार उछाल आया है. यहां बता दें कि कंपनी ने दिसंबर 2023 में अपना IPO पेश किया था और इसके लिए प्राइसबैंड 594 रुपये तय किया गया था. यानी शेयर मार्केट में लिस्टिंग के बाद से इस शेयर का भाव तीन गुना से ज्यादा उछल गया है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement