शेयर बाजार (Share Market) भले ही उतार-चढ़ाव से भरा कारोबार हो, लेकिन इसमें कोई न कोई स्टॉक ऐसा साबित होता है, जो निवेशक को मालामाल करने का काम करता है. कुछ स्टॉक्स लॉन्ग टर्म में जोरदार रिटर्न देते हैं, तो कुछ कम समय में ही इन्वेस्टमेंट को कई गुना बढ़ा देते हैं. ऐसा ही एक Multibagger Stock है लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी (Lloyds Metals & Energy) कंपनी का, जिसने महज 3 सालों में ही अपने निवेशकों के एक लाख रुपये को 50 लाख कर दिया.
निवेशकों को दिया 57 गुना रिटर्न
मिडकैप कंपनी लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी (Lloyds Metals & Energy) ने मार्च 2020 के बाद से अब तक अपने इन्वेस्टर्स को 57 गुना रिटर्न दिया है. इसके शेयर का भाव 27 मार्च 2020 को महज 5.10 रुपये था, जो शुक्रवार को कारोबार के अंत में 291 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. बीते तीन सालों में इस आयरन स्टॉक की चाल को देखें तो एक साल में 5 रुपये के स्तर से बढ़कर 26 मार्च 2021 को ये 11.03 रुपये का हो गया था.
बीते दो सालों में रॉकेट की तरह भागा
बीते दो सालों में तो इस शेयर ने रॉकेट जैसी रफ्तार से तेज बढ़त हासिल की और 4 मार्च 2022 को ये उछलकर 116.35 रुपये का हो गया. ये तेजी अभी भी लगातार जारी है और 17 मार्च 2023 को कारोबार के अंत में 291 रुपये पर बंद हुआ. यानी अगर तीन साल पहले किसी इन्वेस्टर ने Lloyds Metals & Energy के शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते, तो ये रकम बढ़कर अब तक करीब 50 लाख रुपये से ज्यादा हो गई होती.
लगातार फायदा करा रहा स्टॉक
1977 में स्थापित लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इस स्टॉक ने अपने इन्वेस्टर्स को बीते पांच साल में 1965 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं पिछले एक साल की चाल को देखें तो इसने 112.73 फीसदी का रिटर्न देने का काम किया है. बीते एक महीने में ये शेयर 3.63 फीसदी तक चढ़ा है और 10 मार्च 2023 को ये 314.80 रुपये के लेवल पर था. यहां बता दें कि कंपनी के शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 324.80 रुपये है.
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में काफी उथल पुथल देखने को मिल रही है. कारोबार की शुरुआत में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 463.05 अंक या 0.80 फीसदी चढ़कर 58,097.89 पर और निफ्टी (Nifty) 136.20 अंक या 0.80 फीसदी उछलकर 17,121.80 के लेवल पर खुला था. बाजार की शुरुआत में करीब 1,489 शेयरों में तेजी आई और 378 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी.
दोपहर 12 बजे के करीब मार्केट हरे से लाल निशान पर आ गया, लेकिन कुछ ही देर बाद इसमें फिर तेजी आ गई. खबर लिखे जाने तक दोपहर 2.22 बजे तक सेंसेक्स 128 अंक की तेजी के साथ 57,763.38 पर, जबकि निफ्टी 50.80 अंक बढ़कर 17,036.40 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.
(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)