scorecardresearch
 

Multibagger Stock: 15 रुपये का शेयर ₹2000 के करीब... 5 साल में एक लाख लगाने वाले बने करोड़पति

Multgibagger Stock: इंडो थाई सिक्योरिटीज लिमिटेड के शेयर ने महज छह महीने में ही अपने निवेशकों की रकम को 5 गुना से ज्यादा कर दिया है, जबकि पिछले पांच साल में इसने 13000 फीसदी से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

Advertisement
X
पेनी स्टॉक ने निवेशकों को दिया 13000% से ज्यादा रिटर्न
पेनी स्टॉक ने निवेशकों को दिया 13000% से ज्यादा रिटर्न

शेयर बाजार (Stock Market) में मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) की कमी नहीं है. इनमें से कुछ लॉन्ग टर्म में निवेशकों को मालामाल करने वाले साबित हुए हैं, तो कुछ ने कम समय में ही मल्टीबैगर रिटर्न देकर पैसों की बरसात की है. ऐसा ही एक छुटकू शेयर है इंडो थाई सिक्योरिटीज लिमिटेड (Indo Thai Securities Ltd) का स्टॉक, जिसमें महज एक लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट करने वाले निवेशक करोड़पति (Crorepati) बन गए हैं. 

Advertisement

13000% से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न
अपने निवेशकों के लिए पांच साल में Multibagger साबित हुए इस इंडो थाई सिक्योरिटीज (Indo Thai Securities Ltd) के स्टॉक इस अवधि में 15 रुपये से 2000 के बिल्कुल नजदीक का सफर तय किया है. बता दें कि इसका भाव 3 अप्रैल 2020 को 14.70 रुपये था, जबकि बीते शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट के बावजूद इस स्टॉक ने तेजी के 2035 रुपये का स्तर छुआ था, हालांकि, कारोबार के अंत में ये 1993 रुपये पर बंद हुआ था. इस हिसाब से देखें तो इस पेनी शेयर ने 13,457.82 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

1 लाख लगाने वालों की रकम इतनी
इंडो थाई सिक्योरिटीज के निवेशकों को पांच साल की अवधि में बंपर रिटर्न के हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो अगर किसी इन्वेस्टर ने 3 अप्रैल 2020 को इस कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा और उसे अब तक होल्ड रखा होगा, तो उनके द्वारा लगाई गई ये रकम अब तक बढ़कर 1.35 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई होगी. मतलब ये Penny Share अपने निवेशकों के लिए इस दौरान करोड़पति स्टॉक (Crorepati Stock) बनकर उभरा है. 

Advertisement

2024 में पकड़ी तूफानी रफ्तार 
अगर पांच साल में इस शेयर की चाल पर नजर डालें, तो साल 2020 में ये बेहद धीमी रफ्तार से आगे बढ़ा और 26 फरवरी 2021 को 50 रुपये का आंकड़ा पार किया था. तब एक शेयर की कीमत 52.40 रुपये पर पहुंची थी. इसके बाद 2022 में इसने रफ्तार पकड़ी और 25 फरवरी को ये 341.70 रुपये के लेवल पर पहुंचा. फरवरी 2024 तक इसकी रफ्तार स्थिर नजर आई और 23 फरवरी 2024 को भी ये शेयर 330 रुपये के करीब था. लेकिन फिर अगस्त 2024 से इसमें तूफानी तेजी नजर आने लगी और इस शेयर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा, साल 2025 की शुरुआत में जनवरी महीने में ये अपने 52 वीक के हाई 2,200.15 रुपये को टच कर गया. 

छह महीने में 5 गुना किया पैसा
साल 1995 में स्थापित इंडो थाई सिक्योरिटीज दरअसल, भारत में एक टॉप एनएसई-बीएसई सर्विस ब्रोकर है, ये रियल एस्टेट, ग्रीन टेक्नोलॉजी (फेमटो) और IFSC समेत कई कंपनियों को अपनी सर्विसेज प्रोवाइड करती है. इसके साथ ही यह कंपनी इन्वेस्टमेंट एडवाइज देने के साथ ही फाइनेंशियल सर्विस मुहैया कराती है. इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2170 करोड़ रुपये है. बीते एक साल में इस शेयर ने 502%, छह महीने में 471.39% का रिटर्न दिया है. शेयर में तेजी के बीच कंपनी का मार्केट कैप भी उछलकर 2170 करोड़ रुपये हो गया है. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement