इस बार शेयर मार्केट में निवेश करने वालों को कई कंपनियों के शेयर पर अच्छा रिटर्न मिला है. केमिकल सेक्टर की ऐसी ही एक कंपनी के शेयर ने बीते 3 साल में इतना रिटर्न दिया है, कि निवेश किया गया 1 लाख रुपया अब 11 लाख बन चुका है.
दीपक नाइट्राइट के शेयर पर 984% का रिटर्न
बीएसई पर लिस्टेड केमिकल कंपनी दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite Share Price) का शेयर भाव बीते 3 साल में 984% से ज्यादा चढ़ा है. इस हफ्ते शुक्रवार को आखिरी कारोबारी दिन कंपनी का शेयर 2,335 रुपये तक पहुंच गया. जबकि 24 दिसंबर 2018 को इस शेयर का भाव 212.90 रुपये था.
इस तरह अगर किसी व्यक्ति ने 2018 में दीपक नाइट्राइट के शेयर में 1 लाख रुपये निवेश किया होगा, तो इस भाव पर उसे 10.96 लाख यानी करीब 11 लाख रुपये मिलते. इसी शेयर भाव पर कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी 31,545 करोड़ रुपये हो गया है.
2021 में चढ़ा 140% से ज्यादा
अगर बात सिर्फ 2021 की जाए तो सालभर में कंपनी का शेयर 144.98% चढ़ चुका है. इस तरह इस साल शेयर बाजार में रही तेजी का असर कंपनी के शेयर पर साफ दिखा है. जबकि 19 अक्टूबर 2021 को कंपनी का शेयर भाव 3,020 रुपये के उच्च स्तर को छू चुका है. उसी के बाद से इसमें निवेश करने वाले निवेशकों के बीच मुनाफावसूली देखी जा रही है.
Tata Chemicals से ज्यादा रिटर्न
लार्ज कैप कंपनी दीपक नाइट्राइट के शेयर की तुलना अगर इसी सेगमेंट की अन्य कंपनियों से की जाए, तो इस मामले में भी इसके शेयर का परफॉर्मेंस बढ़िया रहा है. बीते 3 साल में Aarti Industries का शेयर 166%, Tata Chemicals का 182% और SRF Limited का 487% ही चढ़ा है.
दीपक नाइट्राइट के शेयर का प्रदर्शन कंपनी के बहीखातों से भी मेल खाता है. जुलाई-सितंबर 2021 तिमाही में कंपनी का लाभ 956% बढ़कर 131.52 करोड़ रुपये रहा, जबकि 2020 की इसी तिमाही में कंपनी को 12.97 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.
ये भी पढ़ें: