शेयर बाजार (Share Market) भले ही अनिश्चितताओं से भरा और जोखिम भरा कारोबार क्यों न हो, इसमें कोई न कोई शेयर ऐसे छलांग मारता है कि अपने निवेशकों को मालामाल (Multibagger Stock) कर देता है. इस तरह के शेयरों की लिस्ट लंबी है, जिसमें शामिल कुछ स्टॉक्स ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों की किस्मत खोली, तो कुछ नहीं 6 महीने या 1 साल में ही उन पर पैसों की बारिश कर दी. कुछ ऐसा ही कमाल किया है एक बैंकिंग शेयर ने, जिसने ताबड़तोड़ रिटर्न देते हुए इन्वेस्टर्स का पैसा महज 6 महीने में ही दोगुना (Money Double In 6 Month) कर दिया है.
शॉर्ट टर्म में दिया मल्टीबैगर रिटर्न
अपने इन्वेस्टर्स को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देने वाले इस बैंकिंग शेयर का नाम उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank Ltd) है. इस स्टॉक में लगातार तेजी देखने को मिल रही है और इसने बीते छह महीने में 129.47 फीसदी का रिटर्न दिया है. 8 मई 2023 को ये 28.70 रुपये का था, जो अब 60 पार पहुंच गया है. इस हिसाब से देखें तो कंपनी के शेयर में निवेशकों की लगाई रकम इस अवधि में दोगुने से ज्यादा हो गई है. एक साल की बात करें तो इस शेयर ने 134 फीसदी का धांसू रिटर्न दिया है.
शुक्रवार को 6% से ज्यादा की छलांग
बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को Ujjivan Small Finance Bank Share ने अपना 52 वीक का हाई लेवल छुआ था. दिन के कारोबार के दौरान इसमें 8 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला था और अंत में मामूली गिरावट के साथ ये मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) 6.06 फीसदी की तेजी लेते हुए 60.35 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था. कंपनी के शेयरों में जारी तेजी के पीछे उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस के शानदार तिमाही नतीजों को वजह माना जा रहा है.
बैंक के लिए दूसरी तिमाही रही शानदार
Ujjivan Small Finance Bank Ltd के सितंबर तिमाही के नतीजों की बात करें तो कंपनी का कुल डिपॉजिट 43 फीसदी बढ़ा है. ये पहली तिमाही में 20,936 करोड़ रुपये की तुलना में 29,134 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी के शानदार तिमाही नतीजों का असर इसके शेयरों पर भी दिखाई दे रहा है. बीते एक महीने में इस शेयर की कीमत में 21 फीसदी की तेजी आई है, तो वहीं बीते पांच दिनों इस स्टॉक का भाव 11 फीसदी तक उछल गया है.
शेयर नहीं FD भी करा रही है फायदा
एक ओर जहां उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने शेयरों में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स को ताबड़तोड़ कमाई करा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर बैंक की ओर से फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी निवेशकों को तगड़ा ब्याज ऑफर किया जा रहा है. FD की ब्याज दरों की बात करें तो इस स्मॉल फाइनेंस बैंक में फिक्स्ड डिपॉज़िट कराने पर आम नागरिकों को अलग-अलग टैन्योर पर सालाना 3.75 फीसदी से 8.25 फीसदी तक का इंटरेस्ट रेट ऑफिर किया जाता है, वहीं सीनियर सिटीजन के लिए ये सालाना 4.50 फीसदी से 8.75 फीसदी तक हो जाता है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)