Adani Group की कंपनियों के शेयरों में इस साल जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. कंपनियों के स्टॉक में तेजी की बदौलत ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) दुनिया के सबसे अमीर लोगों की ब्लूमबर्ग की लिस्ट में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. अडानी की कुल संपत्ति 118 बिलियन डॉलर आंकी गई है. इस साल में अब तक उनके स्टॉक में 41.9 बिलियन डॉलर का इजाफा हो चुका है. अडानी ग्रुप की Adani Green का स्टॉक इस साल अब तक निवेशकों को 107 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.
100 दिन में पैसा डबल
Adani Green का शेयर 2022 में मल्टीबैगर (Multibagger) बनकर उभरा है. इस साल 3 जनवरी को NSE पर ट्रेडिंग बंद होने के समय इस स्टॉक की कीमत 1,347 रुपये पर थी. वहीं, 12 अप्रैल, 2022 को इस स्टॉक का भाव चढ़कर 2,792.40 रुपये पर पहुंच गया. इस तरह इस कंपनी के शेयर (Adani Green Stock) ने महज 100 दिन में इंवेस्टर्स के पैसे को डबल कर दिया.
एक महीने में 50% तक चढ़ा स्टॉक
इस स्टॉक में इस साल अब तक 100 फीसदी से ज्यादा तेजी की मुख्य वजह ये है कि पिछले एक महीने में ये स्टॉक करीब 50 फीसदी तक चढ़ चुका है. 11 मार्च, 2022 को इस स्टॉक की कीमत 1,860.05 रुपये पर थी जो 12 अप्रैल, 2022 को चढ़कर 2,792.40 रुपये पर पहुंच गई. इस तरह यह स्टॉक पिछले एक माह में 50 फीसदी तक चढ़ चुका है.
एक लाख के बने 2.07 लाख
अगर इस स्टॉक के ट्रेंड को देखा जाए तो कहा जा सकता है कि इस स्टॉक ने महज 100 दिन में निवेशकों के 1 लाख रुपये के निवेश को 2.07 लाख रुपये बना दिया है. इतना ही नहीं इस शेयर ने एक माह पहले किए गए 1 लाख रुपये के निवेश को 1.5 लाख रुपये बना चुका है.
Adani Green ने बढ़ाई क्षमता
Adani Green Energy ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि फाइनेंशियल ईयर 2021-22 की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल परिचालन क्षमता सालाना आधार पर 56 फीसदी बढ़कर 5,410 मेगा वॉट पर पहुंच गई है. इतना ही नहीं, इस साल जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान कंपनी की एनर्जी सेल सालाना आधार पर 84 फीसदी बढ़कर 2,971 मिलियन यूनिट पर पहुंच गई.