कहा जाता है कि शेयर मार्केट (Share Market) कैलकुलेशन का खेल है. अगर दांव सही बैठा तो आप मालामाल हो सकते हैं. लेकिन अगर दांव गलत पड़ गया, तो फिर आपको भारी नुकसान भी झेलना पड़ सकता है. इसलिए निवेशक हमेशा कंपनी की प्रोफाइल की जांच-पड़ताल करने के बाद उनके शेयरों में पैसा लगाते हैं और मुनाफा कमाते हैं. कई शेयर ऐसे हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. ऐसा ही एक स्टॉक है एस्ट्रल (Astral). CPVC पाइप और फिटिंग्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी एस्ट्रल के शेयरों में बीते दिन गिरावट दर्ज की गई. लेकिन लॉन्ग टर्म में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
शेयरों में 123 गुना उछाल
एस्ट्रल के शेयर 30 दिसंबर 2011 को सिर्फ 15.50 रुपये के रेट पर मिल रहे थे. फिलहाल ये स्टॉक 1900 के आंकड़े के पार है. लेकिन इस स्टॉक का 52 वीक का हाई 2654.80 रुपये है और लो लेवल 1581.55 रुपये है. अगर 30 दिसंबर की प्राइस के हिसाब से देखें, तो एस्ट्रल का शेयर करीब 123 गुना उछाल के साथ 1900 के पार है. यानी अगर किसी ने दिसंबर 2011 में इस स्टॉक में 83 हजार रुपये का निवेश किया होता और उसे होल्ड कर रखा होता, तो वो राशि एक करोड़ रुपये में तब्दील हो गई होती. इस स्टॉक ने 12 साल में अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है.
पिछले साल आई थी जोरदार तेजी
पिछले साल यानी 20 जून 2022 को ये स्टॉक 1584 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था. ये एक साल का लो लेवल है. इसके बाद एस्ट्रल का शेयर 68 फीसदी चढ़कर 9 सितंबर 2022 को 2654 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था. हालांकि, इसके बाद शेयरों में तेजी का सिलसिला थम गया और गिरावट शुरू हो गई. फिलहाल अपने हाई लेवल से ये स्टॉक 28 फीसदी से नीचे है. मार्केट के जानकारों का कहना है कि मौजूदा लेवल से यह 24 फीसदी तक रिकवर हो सकता है.
एक साल में आई इतनी गिरावट
एस्ट्रल के शेयर बीते दिन 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ 1,905.10 रुपये के स्तर पर बंद हुए. पिछले पांच दिनों में इस स्टॉक में 0.39 फीसदी की गिरावट आई है. महीने भर में इस स्टॉक में 0.13 फीसदी की तेजी आई है. हालांकि, पिछले छह महीने में ये स्टॉक 25.35 फीसदी टूटा है. पिछले एक साल में ये शेयर 2.59 फीसदी की गिरावट आई है.
(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)