शेयर बाजार (Share Market) उतार-चढ़ाव भरा कारोबार होने के बाबजूद लोग इसमें इन्वेस्ट करने को तरजीह देते हैं. इसका कारण भी है...क्योंकि कब कौन का स्टॉक उन्हें आसमान पर पहुंचा दे कहा नहीं जा सकता है. ऐसे कई शेयर बाजार में मौजूद हैं, जिन्होंने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों (Long Term Investors) को मालामाल किया है. ऐसा ही स्टॉक है कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर....20 साल में इसने अपने इन्वेस्टर्स को करोड़पति बनाने का काम किया है.
20 साल में इतनी बढ़ी शेयर की कीमत
कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर (Kotak Mahindra Bank Share) ने अपने इन्वेस्टर्स को कैसे मालामाल किया, इसका अंदाजा करीब 20 सालों में इसकी कीमत में आए उछाल को देखकर लगाया जा सकता है. आंकड़ों को देखें 2001-02 में Kotak Mahindra Stock का प्राइस करीब 1.70 रुपये था, लेकिन 2022 के आखिरी महीने में यह अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न देते हुए 1934 रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है.
एक्सपर्ट दे रहे Buy रेटिंग
दूसरे शब्दों में कहें तो इस बैंकिंग शेयर (Banking Share) में जिस निवेशक ने 20 साल पहले एक लाख रुपये का निवेश लंबी अवधि के लिए किया होगा, वो आज बढ़कर 11 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया होगा. यानी कोटक महिंद्रा का शेयर लॉन्ग टर्म में इन्वेस्टर्स को करोड़पति बनाने वाला साबित हुआ है. इसके शेयरों को लेकर मार्केट एक्सपर्ट (Share Market Expert) की राय भी सकारात्मक है और वे इसमें और तेजी आने की उम्मीद जताते हुए इसे Buy रेटिंग दे रहे हैं.
बीते 10 साल में ऐसे बढ़ती गई कीमत
2 नवंबर 2012 306
1 नवंबर 2013 376
7 नवंबर 2014 561
13 नवंबर 2015 676
18 नवंबर 2016 779
17 नवंबर 2017 1023
9 नवंबर 2018 1135
22 नवंबर 2019 1569
20 नवंबर 2020 1889
12 नवंबर 2021 2074
5 नवंबर 2022 1934
बाजार में गिरावट के बीच Stock में तेजी
सोमवार को Stock Market की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी और दोनों इंडेक्स कारोबार के अंत में लाल निशान पर बंद हुए थे. दिन भर उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) 33.9 अंक यानी 0.05 फीसदी की की मामूली गिरावट के साथ 62,834.60 अंक पर बंद हुआ. जबकि एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) 4.95 अंक यानी 0.03 फीसदी टूटकर 18,701.05 के लेवल पर क्लोज हुआ. पहले दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 360.62 अंक तक का गोता लगा गया था. इस गिरावट के बीच कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिली और इसकी कीमत 3.05 रुपये की बढ़त के साथ 1,933.85 रुपये हो गई.
सितंबर तिमाही में 27% बढ़ा प्रॉफिट
गौरतलब है कि कोटक महिंद्रा बैंक एक फाइनेंशियल सर्विस ग्रुप है, जो रिटेल बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और स्टॉक ब्रोकिंग समेत अन्य सेवाएं देता है. बीते दिनों बैंक की ओर से जारी किए गए तिमाही नतीजों को देखों तो Kotak Mahindra Bank का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में लगभग 27% बढ़कर 2,581 करोड़ रुपये हो गया है. इसके साथ ही बैंक की आय में भी जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह बीते साल की समान तिमाही में 8,408 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,047 करोड़ रुपये हो गई है.
(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)