शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश जोखिम भरा कारोबार माना जाता है, लेकिन इसमें कुछ शेयर ऐसे हैं, जिनमें पैसे लगाने वाले देखते ही देखते मालामाल हो गए. इनमें एक सोलर कंपनी बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड का स्टॉक (Bandada Engineering Share) भी शामिल है, जो महज एक साल में ही अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर (Multibagger Stock) बन गया है. कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश करने वालों की रकम सालभर में 24 लाख रुपये से ज्यादा हो गई है.
1 साल में 2362% का जोरदार रिटर्न
सोलर कंपनी Bondada Engineering डिजाइन, सर्वे, सप्लाई, इंस्टालेशन, टेस्टिंग और सोलर प्लांट सेग्रिड कनेक्टड डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के काम से जुड़ी हुई है. ये शेयर उन स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल है, जो कम समय में ही निवेशकों के लिए मल्टीबैगर बने हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 1 साल पहले 30 अगस्त 2023 को Bondada Engineering Share की कीमत 149.62 रुपये थी, जो कि मंगलवार 27 अगस्त को 3684.45 रुपये पर पहुंच गया.
इस हिसाब से इस शेयर ने निवेशकों को 2362.54 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट किया होगा और अब तक उसे होल्ड रखा होगा, तो उसकी रकम बढ़कर 24,62,000 रुपये हो गई होगी.
लगातार दो दिन से लग रहा अपर सर्किट
बोंडाडा कंपनी के शेयर में लगातार दो दिन से अपर सर्किट लग रहा है. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को तो शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार की शुरुआत होने के साथ ही Bondada Share में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया और ये 3684.45 रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. शेयर में लगातार तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी बढ़ा है और ये 7960 करोड़ रुपये हो गया है. पांच दिन में इस शेयर का भाव करीब 12 फीसदी तक बढ़ा है.
छह महीने में चार गुना किया पैसा
न केवल एक साल में बल्कि बोंडाडा शेयर ने अपने निवेशकों की रकम को महज छह महीने में ही चार गुना करने का काम किया है. पिछल छह महीने पहले एक शेयर की कीमत 890 रुपये थी और इस हिसाब से निवेशकों को इस अवधि में मिला रिटर्न 313.98 फीसदी है. बीते एक महीने में इस शेयर का भाव 22 फीसदी के आस-पास बढ़ा है. हालांकि, बीते दो दिनों से कंपनी के शेयर में तेजी के पीछे की वजह का जिक्र करें तो एक बड़े ऑर्डर की वजह से ये उछाल आया है.
500 करोड़ रुपये से ज्यादा का मिला है ऑर्डर
Bondada Engineering कंपनी को हाल ही में महाराष्ट्र में एक बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसके बाद से इसके शेयर रॉकेट सी तेजी के साथ भाग रहे हैं. इसके बारे में स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी जानकारी शेयर करते हुए बताया कि उसे ये ऑर्डर ल्यूमिना क्लीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, प्योर लाइट प्राइवेट लिमिटेड और वीवीकेआर एनर्जी से मिला है, इस ऑर्डर की वैल्यू 576 करोड़ रुपये है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)