scorecardresearch
 

Multibagger stock: 3 साल पहले 2 रुपये का था ये शेयर, अब एक के बदले मिलेंगे 10, खरीदने के लिए उमड़े लोग!

कंफर्ट इंफोटेक लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को जोरदार तेजी देखने को मिली. कंपनी के बोर्ड ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है. शेयर ने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है.

Advertisement
X
स्प्लिट होने वाला है ये स्टॉक.
स्प्लिट होने वाला है ये स्टॉक.

कंफर्ट इंफोटेक लिमिटेड (Comfort Infotech Ltd) के शेयरों ने अपने पोजिशनल निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. अक्सर स्टॉक पर पोजिशन बनाकर रखने वाले निवेशकों को मुनाफा मिल जाता है. कंफर्ट इंफोटेक लिमिटेड के शेयरों ने अपने निवेशकों को 1100 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. अब कंपनी ने अपने शेयरों को 10 हिस्सों में बांटने जा रही है. कंपनी ने शेयर बाजार (Share Market) को दी गई जानकारी में इस बात का खुलासा किया है. कंपनी के अनुसार, शेयरहोल्डर्स ने 24 मार्च को पोस्टल बैलेट के जरिए शेयरों के बंटवारे की अनुमति दी थी. 

Advertisement

रिकॉर्ड डेट तय

सेबी लिस्टिंग रेगुलेशन के अनुसार, कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया है कि स्टॉक स्प्लिट के लिए 14 अप्रैल की रिकॉर्ड डेट तय की गई है. कंपनी ने अपने 10 रुपये वाले एक स्टॉक को 10 हिस्से में स्प्लिट (Split) करने का फैसला किया है. बीते तीन साल में कंफर्ट इंफोटेक लिमिटेड के शेयरों की कीमत 1142 फीसदी तक चढ़ी है. आज से ठीक 3 साल पहले यानी 3 अप्रैल 2020 को यह शेयर 2.32 रुपये का था, जो अब बढ़कर 33.50 रुपये पर पहुंच गया है. पिछले एक साल के दौरान इस FMCG  स्टॉक के भाव में 31 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा 2023 में इस स्टॉक ने ग्रीन में कारोबार किया है.

आज जोरदार तेजी

सोमवार को इस स्टॉक में जोरदार तेजी देखने को मिली. कारोबार के अंत में ये स्टॉक 16.20 फीसदी की उछाल के साथ 33.50 रुपये पर बंद हुआ. पिछले पांच दिनों में शेयर 24.07 फीसदी उछला है. महीनेभर में ये स्टॉक आठ फीसदी से अधिक चढ़ा है. वहीं, पिछले छह महीने में कंफर्ट इंफोटेक लिमिटेड के शेयरो में 55.81 फीसदी की जोरदार तेजी दर्ज की गई है. 

Advertisement

कंपनी का प्रदर्शन

दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है. दिसंबर 2022 की तिमाही में कंपनी की नेट इनकम 42.63 करोड़ रुपये थी. ये दिसंबर 2021 की तिमाही की आय 38.88 करोड़ रुपये से अधिक है. कंपनी का नेट खर्च Q3FY23 के दौरान 39.24 करोड़ तक पहुंच गया था. कंफर्ट इंफोटेक ने कहा कि Q3FY23 के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 2.51 करोड़ रुपये था, जबकि Q3FY22 के दौरान ये आंकड़ा 1.26 करोड़ दर्ज किया गया था.

निवेशकों को मिला जोरदार रिटर्न

पिछले पांच वर्षों में इस स्टॉक ने 104 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले तीन वर्षों में इसने 1,142.67 फीसदी का भारी मल्टीबैगर रिटर्न अपने निवेशकों दिया है. YTD के आधार पर 2023 में अब तक इसमें 5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. स्टॉक ने 23 फरवरी 2023 को अपने 52 वीक के हाई लेवल 37.40 रुपये को हिट किया था. वहीं, इसका लो लेवल 19.80 रुपये रहा, जो इसने 10 अक्टूबर 2022 को दर्ज किया था. 

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)
 

 

Advertisement
Advertisement