scorecardresearch
 

Multibagger Stock: एक साल में तिगुना पैसा, इस डिफेंस स्टॉक ने दिया धांसू रिटर्न

Mazagon Dock Multibagger Return : डिफेंस सेक्टर की कंपनी मझगांव डॉक का शेयर बीते एक महीने में तूफानी तेजी से भागता हुआ नजर आया है. इसका अंदाजा निवेशकों को मिले रिटर्न को देखकर लगाया जा सकता है. महीनेभर में कंपनी के एक शेयर की कीमत में 1000 रुपये से ज्यादा का उछाल आया है.

Advertisement
X
एक महीने में शेयर की कीमत में आया 1000 रुपये से ज्यादा का उछाल
एक महीने में शेयर की कीमत में आया 1000 रुपये से ज्यादा का उछाल

शेयर बाजार (Stock Market) ने बीते दो दिनों से जोरदार तेजी का सिलसिला जारी है और इस बीच डिफेंस सेक्टर की कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयर (Mazagon Dock Shipbuilders Share) रॉकेट बने हुए हैं. बीते कारोबारी दिन बुधवार को जहां इसमें 11 फीसदी का उछाल आया, तो वहीं गुरुवार को ये 15 फीसदी तक चढ़ गया. ये कंपनी अपने निवेशकों के लिए बेहद ही कम समय में मल्टीबैगर (Multibagger Stock) साबित हुआ है और एक साल में ही इसमें पैसे लगाने वाले निवेशकों की रकम बढ़कर तीन गुना हो गई हैं. 

Advertisement

3214 रुपये के स्तर पर पहुंचा शेयर
गुरुवार को शेयर बाजार (Share Market) बहार देखने को मिली, जिनभर सेंसेक्स और निफ्टी ने हरे निशान पर कारोबार किया. बाजार में तेजी के बीच मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड का शेयर (Mazagon Dock Shipbuilders Share) 2938.10 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ और ताबड़तोड़ तेजी के साथ भागते हुए सुबह 11 बजे तक 14.90 फीसदी तक उछल गया. इस तगड़ी छलांग के साथ ही मझगांव डॉक का शेयर 3214 रुपये के लेवल पर पहुंच गया. हालांकि, शेयर मार्केट में कारोबार खत्म होने पर ये 13.40 फीसदी चढ़कर बंद हुआ. 

एक साल में 208% का मल्टीबैगर रिटर्न
मझगांव डॉक के शेयरों में आई इस तेजी का असर कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर भी दिखाई दिया, जो बढ़कर 64,220 करोड़ रुपये हो गया. ये डिफेंस स्टॉक कम समय में ही अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. बीते एक साल में इस शेयर में पैसे लगाने वालों को 208 फीसदी का रिटर्न मिला है, यानी सालभर में ही इस स्टॉक ने निवेशकों के पैसों को तीन गुना कर दिया है.

Advertisement

बीते 7 जून 2023 को एक Mazagon Dock Shipbuilders Share की कीमत 1029.15 रुपये थी,  जो गुरुवार को शेयर बाजार में कारोबार बंद होने तक 3173.10 रुपये पर पहुंच गई थी. इस अवधि में शेयर की कीमत में 2143.95 रुपये का इजाफा हुआ है. मतलब अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में एक साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा और उसे अब तक होल्ड रखा होगा, तो उसकी रकम बढ़कर 3 लाख रुपये से ज्यादा हो गई होगी. 

पांच साल में ऐसी रही शेयर की चाल
अब नजर डाल लेते हैं मझगांव डॉक के शेयर की बीते पांच साल की परफॉर्मेंस पर, तो बता दें जहां एक साल में इस स्टॉक ने 208 फीसदी की मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, तो वहीं पिछले 5 साल में ये शेयर 1788.19 फीसदी तक चढ़ा है. इस दौरान एक शेयर का दाम 3005 रुपये तक बढ़ गया है. वहीं बीते छह महीने में ये डिफेंस सेक्टर का मल्टीबैगर शेयर 52.55 फीसदी तक उछल चुका है. बीते एक महीने में इसकी कीमत में जोरदार उछाल देखने को मिला है और ये 7 मई 2024 को 2163.65 रुपये से 3173.10 रुपये पर पहुंच गया है. यानी महीनेभर में निवेशकों ने हर एक शेयर पर 1009.45 रुपये की कमाई कर ली है.  

Advertisement

शेयर बाजार जोरदार उछाल के साथ बंद
गुरुवार को शेयर बाजार जोरदार उछाल के साथ बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 75,078 के स्तर पर ओपन हुआ था और कारोबार के दौरान 75,297.73 के लेवल तक गया था. हालांकि, बाजार बंद होते- होते ये 75,074.51 के लेवल पर क्लोज हुआ. सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी तूफानी तेजी के साथ 201.05 अंक चढ़कर क्लोज हुआ. निफ्टी ने 22,798.60 के लेवल पर कारोबार शुरू किया था और अंत में 22,821.40 के स्तर पर बंद हुआ. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement