scorecardresearch
 

Multibagger stock: 1.70 रुपये से 92 रुपये पर पहुंचा ये स्टॉक, एक लाख का निवेश बन गया 54 लाख

Multibagger stock: द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज के शेयरों ने पिछले 10 साल में अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. हालांकि, मौजूदा समय में ये स्टॉक दबाव में नजर आ रहा है. पिछले एक साल से स्टॉक बेस बिल्डिंग मोड में है.

Advertisement
X
इस स्टॉक ने दिया जोरदार रिटर्न.
इस स्टॉक ने दिया जोरदार रिटर्न.

शेयर मार्केट (Share Market) के निवेशक मानते हैं कि किसी स्टॉक को तब तक होल्ड करके रखने की कोशिश करनी चाहिए, तब तक संभव हो सकता है. लॉन्ग टर्म में कई स्टॉक मल्टीबैगर (Multibagger) साबित हो जाते हैं और अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दे जाते हैं. ऐसा ही एक शेयर है, जिसने 10 साल के पीरियड में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज (Dwarikesh Sugar Industries) के शेयरों ने पिछले 10 साल में एक लाख के निवेश को 54 लाख रुपये में तब्दील किया है. हालांकि, पिछले एक साल से स्टॉक दबाव में नजर आ रहा है, लेकिन बावजूद इसके इसमें तेजी देखने को मिली है. 

Advertisement

बेस बिल्डिंग मोड में स्टॉक

द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज के शेयर पिछले एक साल से बेस बिल्डिंग मोड में हैं, लेकिन यह उन शेयरों में से एक है, जिसने कोविड के बाद के स्टॉक मार्केट रिबाउंड के दौरान मजबूती से वापसी की. पिछले एक दशक में यह मल्टीबैगर शुगर स्टॉक लगभग 1.70 रुपये से बढ़कर 92 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है. हालांकि, ये स्टॉक करीब एक साल से बिकवाली के दौर से गुजर रहा है. लेकिन हाल के कुछ हफ्तों से द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज का स्टॉक अपने लॉन्ग बेस बिल्डिंग मोड से बाहर आने की कोशिश कर रहा है.

एक साल में कितना टूटा स्टॉक?

पिछले एक महीने में द्वारिकेश शुगर के शेयरों में लगभग 84 रुपये से 92 रुपये प्रति शेयर पर पहुंचे हैं. इस दौरान स्टॉक में 10 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. YTD के आधार पर यह मल्टीबैगर शुगर स्टॉक 105.45 रुपये से टूटकर 92 रुपये के स्तर पर आ गया है. हालांकि, पिछले छह महीने में इस स्टॉक में तीन फीसदी से अधिक की तेजी आई है. वहीं, पिछले एक साल में ये स्टॉक करीब 28 फीसदी टूटा है. लेकिन पिछले पांच वर्षों में यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 23.60 रुपये से बढ़कर 92 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक पहुंचा है. इसके चलते शेयरधारकों को 300 फीसदी का रिटर्न मिला है. 

Advertisement

1.70 रुपये से 92 रुपये पर पहुंचा स्टॉक

इसी तरह पिछले 10 वर्षों में यह मल्टीबैगर शुगर स्टॉक 1.70 रुपये से बढ़कर से 92 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है. इस दौरान स्टॉक में 5300 फीसदी चढ़ा है. द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज के शेयरों के प्राइस चार्ट को देखें, तो अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस शेयर में एक लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसकी निवेश की राशि बढ़कर 1.10 लाख रुपये हो गई होती. 

एक लाख बना 54 लाख

इसी तरह अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले द्वारिकेश शुगर के शेयरों में एक लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसका एक लाख रुपये आज चार लाख रुपये में तब्दील हो गया होता. वहीं, किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसका एक लाख आज 54 लाख रुपये में तब्दील हो गया होता.

द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर एनएसई और बीएसई दोनों पर ट्रेड के लिए उपलब्ध हैं. शुक्रवार को द्वारिकेश शुगर का शेयर 1,724 करोड़ के मार्केट कैप के साथ बंद हुआ. इसका 52 वीक का उच्च स्तर 132.90 रुपये है जबकि इसका 52-सप्ताह का लो लेवल 75 रुपये प्रति शेयर है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement