scorecardresearch
 

Multibagger Stock: 90 पैसे से 41 रुपये पर पहुंचा इस शेयर का भाव... 10 हजार लगाने वाले मालामाल!

शेयर बाजार के एक स्‍टॉक ने निवेशकों को कम समय में अच्‍छा रिटर्न दिया है. एक मल्‍टीबैगर स्‍टॉक (Multibagger Stock) ने 90 पैसे से 41 रुपये तक की छलांग लगाई है.

Advertisement
X
मल्‍टीबैगर स्‍टॉक
मल्‍टीबैगर स्‍टॉक

शेयर बाजार (Stock Market) के एक स्‍टॉक ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. बहुत ही कम समय में इस स्‍टॉक ने निवेशकों 10 हजार रुपये के बदले करीब 4 लाख रुपये दिए हैं. शुक्रवार को यह स्‍टॉक करीब 9 फीसदी चढ़ गया, जिसके बाद इसका भाव 41.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. पिछले 10 साल के दौरान इस कंपनी के स्‍टॉक ने निवेशकों को 3,600 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

Advertisement

अगर किसी ने जनवरी 2014 में इसमें 10 हजार रुपये का निवेश किया होगा और अभी भी निवेशित होगा तो उसके 10 हजार रुपये 370000 रुपये में बदल चुके होंगे. पिछले एक साल में इस स्‍टॉक ने 23 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि छह महीने में 23 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. पांच दिन और एक महीने के दौरान इस स्‍टॉक का रिटर्न लगभग समान है. 

कभी 90 पैसे पर था भाव 
ट्राइडेंट कंपनी के शेयर का भाव (Trident Ltd Share Price) आज से ठीक 10 साल पहले यानी 3 जनवरी 2014 को 90 पैसे प्रति शेयर पर था, जिसके बाद धीरे-धीरे इसके शेयरों में तेजी देखी गई. कोविड (Covid-19) के दौरान इसके शेयरों में जोरदार तेजी आई और साल 2021 में इसके शेयर 50 रुपये प्रति शेयर पर पहुंए गए. साल 2022 में यह स्‍टॉक अपेन ऑल टाइम हाई लेवल 62 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था. 

Advertisement

एक साल में ही तेजी से गिरा भाव 
62 रुपये प्रति शेयर पहुंचने के बाद शेयर में तेज गिरावट हुई. फरवरी 2022 से मार्च 2023 तक इसके शेयर धराशाही होकर 30 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर आ गए. साल 2001 में यह कंपनी शेयर मार्केट में आई थी, जिसके बाद से अभी तक यानी 23 साल में इस स्‍टॉक ने 8,190 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

क्‍या करती है कंपनी? 
ट्राइडेंट कंपनी (Trident Ltd) का मार्केट कैप 20,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. यह कंपनी कपड़ा, कागज, धागा और रसायन बनाती है. कंपनी के उत्पादों में तौलिए, गेहूं के भूसे से प्रिंटिंग पेपर, बुनाई और होजरी धागे और सल्फ्यूरिक एसिड शामिल हैं. कंपनी को अधिकांश राजस्व निर्यात से मिलता है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)   

Live TV

Advertisement
Advertisement