scorecardresearch
 

Multibagger Stock: एक लाख निवेश बना दो करोड़ से अधिक, 4 रुपये से 900 के पार पहुंचा इस कंपनी का स्टॉक

Multibagger Stock: गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. मार्केट के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में ये स्टॉक और ऊपर चढ़ेगा. शुक्रवार को ये शेयर बढ़त के साथ बंद हुआ.

Advertisement
X
इस स्टॉक ने दिया जोरदार रिटर्न.
इस स्टॉक ने दिया जोरदार रिटर्न.

गोदरेज ग्रुप की कंज्यूमर प्रोडक्ट्स वाली कंपनी ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयरों ने अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. शुक्रवार को मजबूत मार्केट सेंटिमेंट के बीच इस कंपनी के शेयर एक साल के हाई पर पहुंच गए. हालांकि, शाम तक ये स्टॉक अपनी बढ़त को बरकरार नहीं रख सका और 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 968.05 रुपये पर बंद हुआ. मार्केट के जानकारों की मानें, तो ये शेयर मौजूदा लेवल से 12 फीसदी की छलांग लगा सकता है.

Advertisement

लॉन्ग टर्म में जोरदार रिटर्न

फाइनेंसियल ईयर 2020 से 2023 के बीच गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का बिजनेस डबल डिजिट में बढ़ा है. वित्त वर्ष 2017 से 2022 के बीच इसका रिटर्न ऑफ कैपिटल गेन (RoCE) सेल्स 52 फीसदी से बढ़कर 57 फीसदी पर पहुंच गया है. गोदरेज कंपनी के शेयर 22 जून 2001 को 4.12 रुपये पर मिल रहे थे. अब ये 968 रुपये के लेवल पर पहुंच गए हैं. यानी पिछले 22 साल में ये स्टॉक 23404 फीसदी उछला है.

एक लाख का निवेश बना 2 करोड़ से अधिक

शुक्रवार को इसने 972.65 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया. क्लोजिंग प्राइस के हिसाब से अगर किसी निवेशकों ने इस स्टॉक में 2001 में एक लाख रुपये लगाए होते, तो 22 साल से भी कम समय में उसकी निवेश की राशि 2.35 करोड़ रुपये में तब्दील हो गई होती. हालांकि, कम समय में भी इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. 30 मार्च 2022 को ये स्टॉक 699.75 रुपये पर था. अब ये 900 के आंकड़े के पार है. यानी पिछले एक साल में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 39 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में ये स्टॉक अभी और ऊपर चढ़ सकता है.

Advertisement

1080 रुपये तक जा सकता है स्टॉक

इसका शेयर चार्ट पर भी मजबूत नजर आ रहा है. यह कंपनी घरेलू मार्केट पर अधिक फोकस कर रही है. यहां विदेशी मार्केट के मुकाबले दोगुना अधिक मार्जिन है. ऐसे में घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक में निवेश के लिए 1080 रुपये का टार्गेट प्राइस तय किया है.

बढ़त के साथ बंद हुआ मार्केट

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 1,031 अंक या 1.78 प्रतिशत उछलकर 58,992 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई निफ्टी 279 अंक या 1.63 फीसदी बढ़कर 17,360 पर बंद हुआ. मिड और स्मॉलकैप शेयर मजबूत नोट पर बंद हुए, निफ्टी मिडकैप 100 में 0.87 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 1.61 फीसदी की तेजी रही.

(नोट: किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

 

Advertisement
Advertisement