शेयर बाजार (Stock Market) जोखिम भरा और उतार-चढ़ाव वाला कारोबार माना जाता है, लेकिन इसमें निवेश करने वालों के लिए कोई ना कोई शेयर ऐसा साबित होता है, जो उनकी किस्मत खोल देता है. इनमें से बहुत से शेयर लॉन्ग टर्म में मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देते हैं, तो कई कम समय में निवेशकों को मालामाल कर देते हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट कंपनी हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिडेट (Hazoor Multi Projects Share) का शेयर भी इनमें से एक है, जिसमें पैसे लगाने वाले निवेशक महज 5 साल में ही करोड़पति (Crorepati Share) बन गए.
1 रुपये के शेयर का भाव 405 के पार
इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकर का फोकस रहा है और इस सेक्टर में जबर्दस्त ग्रोथ देखने को मिली है. इसके चलते इस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों की बल्ले-बल्ले हो रही है और इसमें निवेश करने वाले इन्वेस्टर भी मालामाल हो रहे हैं. बात करें Hazoor Multi Projects Ltd के शेयर की, तो इस इंफ्रास्ट्रक्चर स्टॉक ने बीते 5 साल में मल्टीबैगर रिटर्न देते हुए अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया है. इस स्टॉक में अप्रैल 2019 में महज 1 लाख रुपये लगाने वाले निवेशकों की रकम अब तक बढ़कर 3.5 करोड़ के आस-पास हो गई होगी.
दरअसल, 12 अप्रैल 2019 को हजूर मल्टी प्रोडेक्ट्स लिमिटेड के एक शेयर की कीमत सिर्फ 1.13 रुपये थे, जो मंगलवार को बाजार बंद होने पर 405.05 रुपये पर पहुंच गई. इस हिसाब से 5 साल की इस अवधि में इस स्टॉक ने निवेशकों को 35,745.13 फीसदी का रिटर्न दिया है.
सात दिन से लगातार लगा अपर सर्किट
मंगलवार 9 अप्रैल 2024 को शेयर बाजार बंद होने पर Hazoor Multi Projects Share 4.99 फीसदी के अपर सर्किट के साथ बंद हुआ. बीते सात दिन से लगातार इस स्टॉक में अपर सर्किट लग रहा है. नए वित्त वर्ष FY25 की शुरुआत के साथ ही इसमें Upper Circuit लगने की शुरुआत हुई और ये मंगलवार तक जारी रही. इस दौरान इन 7 दिनों में करीब 40 फीसदी की तेजी स्टॉक में आई है. बीते 28 मार्च को इसकी कीमत 288 रुपये थी.
6 महीने में ही तीन गुना कर दिया पैसा
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो कम समय में भी ये स्टॉक Mulibagger Stock साबित हुआ है. 755.82 करोड़ रुपये मार्केट कैपिटल वाली इस कंपनी के शेयर में पैसे लगाने वाले निवेशकों को महज छह महीने की अवधि में ही 223.39 फीसदी का रिटर्न हासिल हुआ है. यानी निवेशकों का पैसा छह महीने में ट्रिपल हो चुका है. बीते एक साल में कंपनी ने 321 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)