कुछ शेयर ऐसे होते हैं, जो अपने निवेशकों को मालामाल कर देते हैं और कुछ उन्हें जोरदार झटका दे जाते हैं. कहा जाता है कि शेयर मार्केट कैलकुलेशन का खेल है. अगर आपने सही कैलकुलेशन के साथ दांव लगाया, तो फिर आप तगड़ा मुनाफा हासिल कर सकते हैं. लेकिन अगर दांव उल्टा पड़ा तो भारी नुकसान भी झेलना पड़ सकता है. कई शेयर ऐसे होते हैं, जिनपर निवेशकों ने कई साल पहले दांव खेला होता है और वो उन्हें लॉन्ग टर्म में तगड़ा रिटर्न दे जाते हैं. ऐसा ही एक शेयर है FMCG कंपनी हिंदुस्तान फूड्स (Hindustan foods) का, जिसने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है.
18 हजार निवेश करने वाले बने करोड़पति
इस स्मॉल कैप स्टॉक ने 11 साल में 18 हजार रुपये के निवेश करने वालों को करोड़पति बना दिया है. हालांकि, इस साल ये स्टॉक 9 फीसदी टूटा है. फिलहाल हिंदुस्तान फूड्स 565 रुपये के लेवल पर है. कंपनी का मार्केट कैप 6373.91 करोड़ रुपये है. हिंदुस्तान फूड्स के शेयर 21 अगस्त 2012 को महज एक रुपये में मिल रहे थे. तब से लेकर अब तक इसके शेयरों में 56,435 फीसदी का उछाल आया है. यानी सिर्फ 18 हजार रुपये का निवेश एक करोड़ रुपये की पूंजी में तब्दील हो गई है. शॉर्ट टर्म में भी इस स्टॉक ने जोरदार रिटर्न दिया है.
शॉर्ट टर्म में रिटर्न
पिछले साल 21 जून 2022 को हिंदुस्तान फूड्स के शेयर 328.73 रुपये पर थे. इसके बाद अगले छह महीने में यह 128 फीसदी चढ़कर 5 दिसंबर 2022 को 749.15 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. हालांकि, इसके बाद शेयरों की रफ्तार थम गई और यहां से गिरावट का दौर शुरू हो गया. हिंदुस्तान फूड्स के स्टॉक ने पिछले 10 साल में 35000 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. वहीं, छह साल में निवेशकों को 1627 फीसदी का रिटर्न मिला है.
पॉपुलर प्रोडक्ट्स बनाती है कंपनी
मार्केट के जानकारों का मानना है कि इसके शेयरों के लिए पहला रेजिस्टेंस 560.2 फिर 565.4 और फिर 576 रुपये पर है. वहीं,सपोर्ट की बात करें, तो इसे 544.4, 533.8 और फिर 528.6 रुपये के लेवल पर मिल रहा है. हिंदुस्तान फूड्स डेटॉल, विम, नाइसिल, संतूर, डिटॉल जैसे पॉपुलर प्रोडक्ट्स बनाती है. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 64.85 फीसदी और पब्लिक शेरहोल्डिंग 35.15 फीसदी है. पिछले पांच दिनों में इसके शेयरों में 12.19 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.