शेयर मार्केट (Share Market) सटीक कैलकुलेशन का खेल है. अगर आपका दांव सही बैठा, तो आप मालामाल हो सकते हैं. लेकिन अगर दांव गलत बैठा, तो आपको भारी नुकसान भी झेलना पड़ सकता है. शेयर मार्केट के जानकार कहते हैं कि अगर जोरदार मुनाफा कमाना है, तो सही शेयर चुनकर उनपर लंबे समय तक होल्ड बनाए रखिए. ऐसा ही एक स्टॉक है, जिसने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है और एक लाख रुपये के निवेश को 40 लाख रुपये में तब्दील कर दिया है. इस शेयर का नाम है मान एल्युमिनियम (Maan Aluminium).
बोनस का ऐलान
अपने निवेशकों को लगातार जोरदार रिटर्न देने वाली मान एल्युमिनियम ने बोनस शेयर देने का ऐलान किया है. इसके अलावा कंपनी स्टॉक को 1:2 के अनुपात में स्प्लिट करने वाली है. कंपनी के अनुसार, बोर्ड ने योग्य स्टॉहोल्डर्स को 1:1 के रेश्यो में बोनस जारी करने की मंजूरी दी है. कंपनी 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक एक शेयर को पांच रुपये के फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में बांटने का ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा आने वाले कुछ दिनों में हो सकती है.
4,000 फीसदी से अधिक का रिटर्न
मान एल्युमिनियम ने पिछले सात साल में अपने निवेशकों को 4,000 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न दिया है. करीब सात साल पहले 24 जून 2016 को बीएसई पर मान एल्युमिनियम के शेयर 7.83 रुपये के स्तर पर थे. आज एक शेयर की कीमत 322.90 रुपये पर पहुंच गई है. इस तरह पिछले सात साल में मान एल्युमिनियम के शेयरों की कीमतों में 4023.88 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
एक लाख निवेश बना 40 लाख से अधिक
अगर किसी निवेशक ने सात साल पहले मान एल्युमिनियम के शेयरों में एक लाख रुपये का निवेश किया होता, तो और उस पर होल्ड बनाकर रखा होता तो आज एक लाख रुपया बढ़कर 41 लाख रुपये से अधिक हो गया होता. हाल के दिनों के शेयर के प्रदर्शन की बात करें, तो पिछले पांच दिनों में ये 36.58 फीसदी उछला है. वहीं, पिछले एक महीने में ये स्टॉक 73.66 फीसदी चढ़ा है. पिछले छह महीने में मान एल्युमिनियम के शेयर 81.46 फीसदी चढ़े हैं. पिछले सालभर में ये स्टॉक 181.97 फीसदी उछला है.
शुक्रवार को बीएसई पर मान एल्युमिनियम के शेयर 1.60 फीसदी की तेजी के साथ 322.90 रुपये के भाव पर क्लोज हुए थे.
(नोट: किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)