शेयर मार्केट (Share Market) के जानकार कहते हैं कि अगर जोरदार मुनाफा कमाना है, तो स्टॉक्स (Stocks) पर लॉन्ग टर्म होल्ड बनाकर रखना चाहिए. इस बात को फॉर्मा कंपनी न्यूलैंड लैबोरेटरीज (Neuland Laboratories) के शेयर सही साबित करते हुए नजर आ रहे हैं. इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में जोरदार रिटर्न दिया है. शानदार तिमाही नतीजे के बाद कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को 10 रुपये का डिविडेंट देने का ऐलान किया है. शुक्रवार को भी न्यूलैंड लैबोरेटरीज के शेयर 1.37 फीसदी की बढ़त के साथ 2,573.00 रुपये पर क्लोज हुआ.
कंपनी का जोरदार प्रदर्शन
लॉन्ग टर्म में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. न्यूलैंड लैबोरेटरीज ने 11 मई को मार्च तिमाही के अपने नतीजे घोषित किए थे. कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 287 फीसदी और तिमाही आधार पर 178 फीसदी उछला है. कंपनी ने मार्च की तिमाही में 84.51 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है. कंपनी का ऑपरेशनल सालाना रेवेन्यू 59 फीसदी और तिमाही आधार पर 51 फीसदी बढ़कर 407.07 करोड़ रुपये हो गया.
89 हजार निवेश करने वाले बने करोड़पति
Neuland Laboratories के शेयर 20 मार्च 1998 को 23.26 रुपये पर थे. अब ये स्टॉक 2624.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानी पिछले 25 साल में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों की पूंजी को 10949 फीसदी को बढ़ाया है. यानी पिछले 25 साल में 89 हजार रुपये निवेश करने वालों को करोड़पति बना दिया है. इस स्टॉक ने शॉर्ट टर्म में भी अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. करीब तीन साल पहले 27 मार्च 2020 को ये स्टॉक बीएसई पर 261.25 रुपये पर था. यानी तीन साल में भी Neuland Laboratories के शेयर 883 फीसदी का रिटर्न दिया है.
अगर Neuland Laboratories के शेयरों की चाल की बात करें, तो ये स्टॉक पिछले पांच दिनों में 18.57 फीसदी चढ़ा है. महीनेभर में ये शेयर 25.22 फीसदी चढ़ा है. पिछले छह महीने में ये स्टॉक 32.70 फीसदी चढ़ा है. वहीं, पिछले एक साल में Neuland Laboratories के शेयर 147.18 फीसदी उछला है. 11 मई को तिमाही के नतीजे के बाद Neuland Laboratories के शेयर अपने 52 वीक के हाई पर पहुंच गए थे.
हरे निशान में बंद हुआ इक्विटी बेंचमार्क
भारतीय इक्विटी बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 123 अंक की बढ़त के साथ हरे निशान में क्लोज हुआ. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स पैक 123 अंक या 0.20 प्रतिशत बढ़कर 62,028 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई निफ्टी इंडेक्स 18 अंक या 0.10 प्रतिशत बढ़कर 18,315 पर बंद हुआ. मिड और स्मॉलकैप शेयर कमजोर नोट पर बंद हुए, निफ्टी मिडकैप 100 में 0.41 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.75 फीसदी की गिरावट रही.
(नोट: किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)