scorecardresearch
 

एक साल में एक लाख बना 10 लाख रुपये, अब बॉलीवुड के 'सिंघम' ने भी लगा दिया तगड़ा पैसा!

Bollywood में सिंघम के नाम से पहचाने चाने वाले एक्टर Ajay Devgan ने पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल के 1 लाख शेयर खरीदे हैं. लॉन्ग टर्म में भी इस शेयर ने कमाल किया है और बीते पांच साल में निवेशकों को 7,266.69 फीसदी रिटर्न दिया है.

Advertisement
X
अभिनेता अजय देवगन ने कंपनी के एक लाख शेयर खरीदे
अभिनेता अजय देवगन ने कंपनी के एक लाख शेयर खरीदे

शेयर बाजार (Stock Market) को भले ही जोखिम भरा कारोबार माना जाता है, इसमें कोई शेयर एक झटके में अपने निवेशकों की किस्मत बदल देता है, तो कोई पल में अर्श से फर्श पर गिरा देता है. ऐसे तमाम उदाहरण मौजूद हैं. इनमें कुछ शेयरों ने लॉन्ग टर्म में इन्वेस्टर्स को मालामाल किया, तो वहीं कुछ बेहद कम समय में मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) बन गया.

Advertisement

कुछ ऐसा ही कमाल किया है पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल (Panorama Studios International) के शेयर ने, जिसमें पैसे लगाने वाले निवेशकों का पैसा सालभर में ही 10 गुना हो गया है. अब इसमें बॉलीवुड (Bollywood) के 'सिंघम (Singham)' ने भी बड़ा दांव लगा दिया है. 

अजय देवगन ने खरीद डाले 1 लाख शेयर
अजय देवगन (Ajay Devgan) ने स्टॉक मार्केट में एंट्री लेते हुए फिल्म प्रोडक्शन हाउस के स्टॉक  के तरजीही इश्यू (Preferential Issue) में भाग लेकर पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल के शेयरों में बड़ा निवेश किया है. बॉलीवुड में सिंघम के नाम से मशहूर एक्टर ने इस कंपनी के एक लाख शेयर खरीदे हैं और रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए उन्होंने कुल 2.74 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया है. अजय देवगन ने ये शेयर 274 रुपये के भाव से खरीदे हैं. स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बीते दिनों कंपनी की ओर से बताया गया था कि उसके नौ नए निवेशकों में एक्टर अजय देवगन भी शामिल हैं. 

Advertisement

एक साल पहले इतनी थी शेयर की कीमत
Panorama Studios International का शेयर कम समय में मालामाल करने वाला मल्टीबैगर शेयर (Multuibagger Share) है. इस स्मालकैप स्टॉक की परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो महज एक साल में इसमें 1 लाख रुपये की रकम लगाने वाले निवेशकों की राशि बढ़कर 10 लाख रुपये हो गई है. इस अवधि में शेयर की कीमत में 925.10 रुपये का उछाल आया है. एक साल पहले 8 मार्च 2023 को पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल के एक शेयर की कीमत महज 94.45 रुपये थी, जो कि अब बढ़कर 1019.55 रुपये हो गई है.  

पांच साल में 7000% से ज्यादा रिटर्न
इस प्रोडक्शन हाउस के शेयर ने एक साल में ही नहीं, बल्कि छह महीने में भी अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न देने का काम किया है. कंपनी के शेयर की कीमत में 6 महीने में 323.67 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. पिछले एक महीने के कारोबार में इसने निवेशकों को 46 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं पांच दिन में इस शेयर का भाव 12 फीसदी तक उछल गया है. लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए भी ये स्मालकैप शेयर मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) साबित हुआ है. बीते पांच साल में कंपनी ने 7,266.69 फीसदी रिटर्न दिया है. 

Advertisement

स्पोर्ट्स वेंचर में हाल ही में किया निवेश
Ajay Devgan ने इस प्रोडक्शन हाउस की कई फिल्मों में काम किया है, इनमें 'RAID', दृश्यम (Drishyam) जैसी फिल्में शामिल हैं. शेयर में भले ही एक्टर का पहला इन्वेस्टमेंट हो, लेकिन वे अन्य स्टार्टअप में भी लगातार निवेश कर रहे हैं. फरवरी 2024 की शुरुआत में अजय देवगन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर एक स्पोर्ट्स वेंचर में पैसे लगाने की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था, 'मैं स्पोर्ट्स के प्रति अपने प्रेम को कुछ खास बनाने जा रहा हूं और मैंने एक नए वेंचर में इन्वेस्ट किया है.'

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement