scorecardresearch
 

Multibagger Stock: 1 लाख लगाए... अब हो गए ₹91 लाख, गजब का है शराब बनाने वाली कंपनी का शेयर

Multibagger Piccadily Share: शराब बनाने वाली कंपनी पिक्कैडिली एग्रो का शेयर अपने निवेशकों के लिए पांच साल में मल्टीबैगर स्टॉक बनकर उभरा है और इसमें 1 लाख रुपये निवेश करने वालों की रकम बढ़कर अब तक 91 लाख रुपये हो गई है.

Advertisement
X
इंद्री व्हिस्की बनाने वाली कंपनी के शेयर ने किया मालामाल
इंद्री व्हिस्की बनाने वाली कंपनी के शेयर ने किया मालामाल

शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश जोखिम भरा माना जाता है, लेकिन इसमें मौजूद कई शेयर ऐसे हैं, जो अपने निवेशकों को मालामाल बनाने वाले साबित हुए हैं. ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) की लिस्ट लंबी है और इनमें शराब बनाने वाली कंपनी पिक्कैडिली एग्रो का शेयर (Piccadily Agro Share) भी शामिल है. इस शेयर में पांच साल पहले महज एक लाख रुपये का निवेश करने वालों की रकम अब तक बढ़कर 91 लाख रुपये से ज्यादा हो गई है.  

Advertisement

8 रुपये का शेयर ₹788 के पार
साल 1994 में शुरू हुई पिक्कैडिली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड (PAIL) एक भारतीय कंपनी है. यह शराब बनाती है और इसकी सिंगल मॉल्ट व्हिस्की Indri कई खिताब जीत चुकी है. दूसरी ओर इस कंपनी का शेयर निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देकर मालामाल कर रहा है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पांच साल पहले 24 जनवरी 2020 को कंपनी के एक शेयर की कीमत सिर्फ 8.58 रुपये थी, जिसमें अब तक 780 रुपये का उछाल आया है. बीते कारोबारी दिन ये शेयर गिरावट के बाद 788.60 रुपये पर क्लोज हुआ. 

ऐसे बन गए 1 लाख के 91 लाख 
अब बात करते हैं इस कंपनी के निवेशकों को मिले Multibagger Return के बारे में, तो बता दें कि 8 रुपये का शेयर 788 रुपये के पार पहुंच चुका है और इस हिसाब से रिटर्न का कैलकुलेशन करें, तो ये 9091.14 फीसदी रहा है. मतलब अगर किसी निवेशक ने 24 जनवरी 2020 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट किया होगा और उसे अब तक होल्ड रखा होगा, तो उनकी रकम बढ़कर 91 लाख 91 हजार रुपये हो गई होगी.   

Advertisement

2023 के बाद शेयर में तूफानी तेजी 
पांच साल की अवधि में इस शेयर की चाल पर नजर डालें, तो 8 रुपये से बढ़ते हुए ये तीन साल में बेहद सुस्त रफ्तार से आगे बढ़ा और जनवरी 2023 में इसका भाव 40 रुपये के आस-पास पहुंचा था, लेकिन इसके बाद इसी साल 25 अगस्त को इसने 100 रुपये का आंकड़ा पार किया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. 25 जनवरी 2024 को इसका भाव 292.20 रुपये हो गया और दिसंबर 2024 में तो इसने 1019.90 रुपये का हाई लेवल छू लिया. हालांकि, इस साल की शुरुआत से अब तक इसमें 15 फीसदी की गिरावट आई है. 

दो बार बेस्ट व्हिस्की का जीता है अवॉर्ड
दरअसल, इंद्री सिंगल मॉल्ट इंडियन व्हिस्की (Indri Single Malt Indian Whisky) को दुनिया की सबसे बेस्ट व्हिस्की का खिताब दो बार मिल चुका है, पहले साल 2023 में और फिर बीते साल 2024 में इंद्री को 'व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड' अवार्ड्स ने नवाजा गया है. इन अवार्ड्स का असर भी कंपनी के शेयरों पर देखने को मिला है.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement