मल्टीबैगर शेयरों (Multibagger Stock) पर दांव लगाना जोखिम भरा होता है, लेकिन अगर दांव सही बैठ गया तो आप मलामाल बन सकते हैं. मल्टीबैगर शेयर अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न देते हैं. ऐसा ही एक स्टॉक है पिडीलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries) का, जिसने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. मार्केट के जानकारों का कहना है कि फेविकोल बनाने वाली इस दिग्गज कंपनी के शेयर आने वाले समय में अभी और ऊपर चढ़ सकते हैं. उनका कहना है कि ये स्टॉक अपने मौजूदा लेवल से 21 फीसदी और ऊपर चढ़ सकता है. शुक्रवार को 0.12 फीसदी की गिरावट से साथ 2,365.30 रुपये पर बंद हुए.
पिछले एक साल में ऐसा रहा है स्टॉक का हाल
पिडीलाइट इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,20,193.44 करोड़ रुपये है. यह कंपनी ऐसे सेगमेंट है, जिसमें इसके सामने कंम्पटीशन कम है. इस वजह से इसका ग्रोथ हाई दिख रहा है. पिछले पांच दिनों में ये स्टॉक 1.17 फीसदी चढ़ा है. वहीं, पिछले एक महीने में शेयर में 3.76 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. हालांकि, पिछले छह महीने में ये 15.59 फीसदी टूटा है. वहीं, एक साल में स्टॉक 3.71 फीसदी गिरा है.
एक लाख का निवेश बना 1.08 करोड़
पिडीलाइट के शेयर 18 मार्च 2005 को 21.79 रुपये के भाव पर था. वहीं, अब ये स्टॉक 2300 रुपये के आंकड़े को पार कर चुका है. इसका मतलब है कि पिडीलाइट के शेयरों ने 18 साल में 108 गुना रिटर्न दिया है. अगर किसी ने मार्च 2005 में पिडीलाइट के शेयर में एक लाख रुपये का निवेश किया होता है, आज वो रकम बढ़कर 1.08 करोड़ रुपये में तब्दील हो गई होती. लॉन्ग टर्म के अलावा इस शेयर ने शॉर्ट टर्म में बढ़िया रिटर्न दिया है. 17 जून 2022 को ये स्टॉक अपने एक साल के निचले स्तर 1988.60 रुपये के स्तर पर फिसल गया था.
हाई लेवल से इतना फिसला शेयर
हालांकि, इसके बाद सिर्फ तीन महीने में यह 47 फीसदी चढ़कर रिकॉर्ड हाई 2916.85 रुपये पर पर पहुंचा गया था. इसने अपना हाई लेवल 15 सितंबर 2022 को हिट किया था. लेकिन इसके बाद स्टॉक की रफ्तार थम गई और ये अपने रिकॉर्ड हाई से अब तक 19 फीसदी फिसल चुका है. हालांकि, मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसमें शानदार रिकवरी देखने को मिल सकती है.
गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार
सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर मार्केट गिरावट के साथ क्लोज हुआ. बीएसई सेंसेक्स 0.69 फीसदी या 398.18 अंक की गिरावट के साथ 57,527.10 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 131.90 अंक या 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 16,945 के स्तर पर क्लोज हुआ. आज लगभग 1030 शेयरों में तेजी देखने को मिली. वहीं, 2381 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 130 शेयरों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं देखने को मिला.
(नोट: किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)