scorecardresearch
 

Multibagger stock: एक लाख का निवेश बना 22 लाख, तीन साल में स्टॉक ने दिया बंपर रिटर्न

इस मल्टीबैगर फाइनेंशियल स्टॉक ने अपने निवेशकों को शॉर्ट टर्म में तगड़ा रिटर्न दिया है. पिछले तीन साल में ये स्टॉक 13 रुपये से 300 के आंकड़े के पार पहुंचा है. एक साल में इस स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को करीब पांच फीसदी का रिटर्न दिया है.

Advertisement
X
इस स्टॉक ने दिया जोरदार रिटर्न.
इस स्टॉक ने दिया जोरदार रिटर्न.

पूनावाला फिनकॉर्प (Poonawalla Fincorp) का शेयर उन मल्टीबैगर शेयरों में से एक है, जिसने कोविड के दौरान भी अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. कोविड-19 के दौरान ये स्टॉक 29 मई 2020 को एनएसई पर 13.35 रुपये प्रति शेयर के निचले स्तर पर चला गया था. लेकिन इसके बाद यहां से उसने रिकवरी की. अब पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर लगभग 293 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं. पिछले तीन साल में इस स्टॉक में 2100 फीसदी की तेजी आई है. शुक्रवार को पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर बीएसई पर 1.42 फीसदी की तेजी के साथ 292.65 रुपये पर क्लोज हुए.

Advertisement

एक साल में कितना रिटर्न?

बीते सप्ताह में पूनावाला फिनकॉर्प के शेयरों की कीमत करीब 3 फीसदी तक चढ़ी. हालांकि, यह पिछले एक महीने से बेस बिल्डिंग मोड में बना हुआ है. पिछले छह महीनों में इस मल्टीबैगर स्टॉक में लगभग पांच फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, पिछले एक साल में पूनावाला फिनकॉर्प के शेयरों ने शेयरधारकों को करीब पांच फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले दो वर्षों में यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 110 रुपये के स्तर से बढ़कर 293 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक पहुंचा है.

तीन साल में जोरदार छलांग

इसी तरह पिछले तीन वर्षों में पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर की कीमत लगभग 13.35 रुपये से बढ़कर 293 रुपये के स्तर पर पहुंची है. इस दौरान इस स्टॉक में 2100 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पूनावाला फिनकॉर्प शेयरों की प्राइस चार्ट पर नजर डालें, तो अगर किसी निवेशक ने एक सप्ताह पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में एक लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसका एक लाख आज 1.03 लाख रुपया हो गया होता.

Advertisement

शेयरों में उतार-चढ़ाव

यदि किसी निवेशक ने 2023 की शुरुआत में पूनावाला फिनकॉर्प के शेयरों में एक लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसका एक लाख रुपये 96,000 रुपये पर आ गया होता. वहीं, पिछले छह महीनों में एक लाख का निवेश घटकर 95,000 रुपये हो गया होता. यदि किसी निवेशक ने एक साल पहले इस वित्तीय स्टॉक में निवेश किया होता, तो उसका एक लाख आज 1.05 लाख रुपये में तब्दील हो गया होता. इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने दो साल पहले इस मल्टीबैगर फाइनेंशियल स्टॉक में एक लाख का निवेश किया होता, तो उसका एक लाख आज 2.65 लाख रुपये हो गया होता.

एक लाख निवेश बना 22 लाख

इसी तरह अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में एक लाख का निवेश किया होता, तो उसका एक लाख आज 22 लाख रुपये में तब्दील हो गया होता. लेकिन उसे इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियों में होल्ड कर रखना होता. पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर ट्रेड के लिए उपलब्ध है. शुक्रवार को इसका मार्केट कैप 22,462 करोड़ रुपये पर था. इसका 52 वीक का हाई लेवल 343.80 प्रति शेयर है और लो 209.15 रुपये प्रति शेयर है.

(नोट: किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement