शेयर बाजार में कुछ स्टॉक ने निवेशकों को गजब का रिटर्न दिया है. ऐसा ही एक स्टॉक डिफेंस सेक्टर से जुड़ा हुआ है. पिछले एक साल के दौरान डिफेंस कंपनियों के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. इस बीच, इस शेयर के भाव भी चढ़े हैं. यह शेयर Premier Explosives कंपनी के हैं. शुक्रवार को इसके शेयर 5 प्रतिशत अपर सर्किट के साथ 675.90 रुपये पर बंद हुए.
जून में 21 को इस कंपनी के शेयर एक्स-स्प्लिट के तौर पर ट्रेड किए गए थे. तब कंपनी के शेयरों का बंटवारा 5 हिस्सों में किया गया था. इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 10 रुपये से 2 रुपये प्रति शेयर हो गए थे.
6 महीने में पैसा हुआ ढाई गुना
5 फरवरी को इस कंपनी के शेयर 276 रुपये पर थे, जो अब 675.90 रुपये पर पहुंच गया है. यानी छह महीने में इस कंपनी ने 144 फीसदी या करीब 2.5 गुना रिटर्न दिया है. वहीं जनवरी से लेकर अभी तक इस शेयर ने 116 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. हालांकि पिछले एक महीने में यह शेयर 9 फीसदी टूटा है. Premier Explosives का 52 वीक हाई 909.35 रुपये और 52 वीक लो लेवल 188.99 रुपये है.
5 साल में निवेशक मालामाल!
प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स के शेयरों ने निवेशकों को पिछले पांच साल के दौरान तगड़ा रिटर्न दिया है. 2 अगस्त 2019 को इसके शेयर 32 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे, जो अब 700 रुपये प्रति शेयर के करीब हैं. इस अवधि में इसने 2000 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, जिसका मतलब है कि अगर किसी ने एक लाख रुपये इस अवधि में लगाया होता तो उसका कुल निवेश अभी 21 लाख रुपये का हो जाता.
लगातार डिविडेंड देती है ये कंपनी
इस डिफेंस कंपनी ने अभी तक एक बार भी बोनस शेयर नहीं दिया है. हालांकि लगातार डिविडेंड देती रही है. कंपनी ने आखिरी बार डिविडेंड 2023 में एक शेयर पर 1.70 रुपये का डिविडेंड दिया था. 2017 में कंपनी ने सबसे अधिक एक शेयर पर 3 रुपये का डिविडेंड दिया था.
Premier Explosives देश की पहली कंपनी है जो मेड इन इंडिया टेक्नोलॉजी से एक्सप्लोसिव और डेटोनेटिंग फ्यूज बनाती है. यह डिफेंस, स्पेस, माइनिंग और इन्फ्रा सेक्टर को कैटर करती है. इसके 7 मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटी हैं. कोल इंडिया, MOIL, BEL, ISRO, भारत डायनामिक्स जैसी कंपनियां इसकी क्लाइंट हैं.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.)