scorecardresearch
 

Crorepati Stock: 50 पैसे के छुटकू शेयर ने किया कमाल... 1 लाख लगाने वाले बने 4 करोड़ के मालिक!

Multibagger Stock : पांच साल पहले 23 अगस्त 2019 को Raj Rayon Industries Share की कीमत महज 50 पैसे थी, जो बीते कारोबारी दिन 22 रुपये के पार पहुंच गई.

Advertisement
X
मल्टीबैगर पैनी स्टॉक में पैसे लगाने वाले हुए मालामाल
मल्टीबैगर पैनी स्टॉक में पैसे लगाने वाले हुए मालामाल

शेयर बाजार (Stock Market) में मल्टीबैगर स्टॉक्स की लिस्ट लंबी है. इनमें किसी शेयर ने अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में मालामाल बनाया है, तो कुछ शेयर ऐसे रहे जो बेहद ही कम समय में मल्टीबैगर (Multibagger Stock) साबित हुए हैं. इस लिस्ट में एक महज 50 पैसे का छुटकू शेयर भी शामिल है, जो पांच साल में ही उछलकर 22 रुपये के पार पहुंच गया है. इस शेयर ने ऐसा कमाल किया है कि 1 लाख लगाने वाले निवेशक अब करोड़पति बन गए हैं. 

Advertisement

पांच साल में 44640% का रिटर्न
हम बात कर रहे हैं राज रेयॉन इंडस्ट्रीज के शेयर (Raj Rayon Industries Share) की, जिसने निवेशकों को 5 साल में ताबड़तोड़ 44,640 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. बीते 23 अगस्त 2019 को कंपनी के एक शेयर का भाव सिर्फ 50 पैसे था और बीते कारोबारी दिन ये करीब 2 फीसदी की उछाल के साथ 22.37 रुपये पर क्लोज हुआ था. इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Cap) 1240 करोड़ रुपये है. 

1 लाख को बनाया 4.47 करोड़ रुपये
निवेशकों को मिले रिटर्न के आधार पर गणना करें, तो 23 अगस्त 2019 को अगर किसी इन्वेस्टर ने कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा और उसे अब तक होल्ड रखा होगा, तो उसकी रकम बढ़कर अब 4.47 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई होगी. पिछले एक महीने में इस शेयर ने जोरदार रफ्तार पकड़ी हुई है और इसकी कीमत में करीब 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 

Advertisement

ऐसी रही इन 5 साल में शेयर की चाल
अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले Raj Rayon Industries Share की बीते पांच साल की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो 50 पैसे का भाव मई 2022 में जाकर 1 रुपये के पार निकला, लेकिन फिर इस स्टॉक ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके अगले 10 साल मार्च 2023 को तो ये 84.55 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गया था. हालांकि, इसके बाद स्टॉक ने फिर गिरावट का मुंह देखा और 5 जनवरी 2024 को टूटकर 17 रुपये के आस-पास आ गया. इसके बाद ये फिर से रफ्तार पकड़े हुए नजर आ रहा है और अब तक 22 रुपये के पार निकल गया है. 

क्या करती है ये कंपनी?
इस मल्टीबैगर पैनी स्टॉक (Multibagger Penny Stock) पांच साल अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने वाला साबित हुआ है. अगर कंपनी के कामकाज के बारे में बात करें, तो राज रेयॉन इंडस्ट्रीज की स्थापना 17 अगस्त 1993 को की गई है, इसे एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में शामिल किया गया था. Raj Rayon लिमिटेड कंपनी पॉलिएस्टर चिप्स, पॉलिएस्टर यार्न के निर्माण और बिजनेस से जुड़ी हुई है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement