ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस लिमिटेड (Aurionpro Solutions Ltd) के शेयरों ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. पिछले तीन साल में इस आईटी स्टॉक ने 1800 फीसदी से अधिक की छलांग लगाई है. ये मल्टीबैगर आईटी स्टॉक 17 जुलाई, 2020 को 51 रुपये पर बंद हुआ था. लेकिन पिछले सत्र 17 जुलाई 2023 को बीएसई पर ये 971.35 रुपये पर बंद हुआ. इस अवधि के दौरान स्टॉक ने 1,804 फीसदी का रिटर्न दिया है.
अगर तीन साल पहले किसी ने इस स्टॉक में एक लाख रुपये निवेश किए हो, तो वो रकम आज बढ़कर 19.04 लाख रुपये हो गई होती. इसकी तुलना में सेंसेक्स 79.87 फीसदी चढ़ा है. शुक्रवार को ये स्टॉक 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 982 रुपये पर बंद हुआ. पिछले पांच दिनों ये स्टॉक 0.78 फीसदी टूटा है. एक महीने में इसमें चार फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. लेकिन पिछले छह महीने में ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर 164.08 फीसदी चढ़े हैं.
शुक्रवार को ये स्टॉक 988.90 रुपये पर ओपन हुआ और 988.90 रुपये के हाई तक पहुंचा. इसका लो लेवल 952.00 रुपये रहा.
शेयरों में जोरदार उछाल
टेक्नीकल चार्ट पर ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 57.1 पर है, जो दर्शाता है कि यह न तो ओवरबॉट और न ही ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है. ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस के शेयरों का बीटा 1.2 है, जो एक वर्ष में बहुत अधिक अस्थिरता का संकेत देता है. इस आईटी सर्विस फर्म के स्टॉक इस साल 184.60 फीसदी उछले हैं. वहीं, पिछले तीन महीनों में 183 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बीएसई पर ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस का मार्केट कैप 2311.83 करोड़ रुपये रहा.
कंपनी का प्रदर्शन
मार्च 2023 तिमाही में फर्म ने जोरदार मुनाफा हासिल किया था. फर्म ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 18.97 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले मार्च 2023 की तिमाही में मुनाफ में 32.21 फीसदी की वृद्धि के साथ 25.08 करोड़ रुपये हासिल किए. मार्च 2023 तिमाही में बिक्री 38.69 फीसदी बढ़कर 190.66 करोड़ रुपये हो गई, जो मार्च 2022 तिमाही में 137.47 करोड़ रुपये थी.
मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में ऑपरेशन से प्रॉफिट 33.69 फीसदी बढ़कर 40.44 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 30.25 करोड़ रुपये था. ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस एक एडवांस टेक्वनोलॉजी सॉल्यूशंस कंपनी है. ये बैंकिंग, मोबिलिटी, पेमेंट और सरकारी क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करती है.
(नोट: किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)