शेयर बाजार (Share Market) को भले ही जोखिम भरा कारोबार कहा जाता है, लेकिन इसके बावजूद इसमें पैसे इन्वेस्ट करने वालों की तादाद बहुत अधिक है. इसका कारण है कि कोई ना कोई शेयर ऐसा निकल जाता है, जो अपने निवेशकों की किस्मत बदलने वाला साबित होता है. इसके कई उदाहरण भी मौजूद हैं, जिनमें से कुछ ने लॉन्ग टर्म में तो कुछ ने बेहद ही कम समय में निवेशकों को मालामाल किया है. ऐसा ही एक मल्टीबैगर स्टॉक है सूरज प्रोडक्ट का शेयर (Suraj Porduct Share), जिसने महज चार साल में ही 1 लाख रुपये को करीब 55 लाख रुपये में तब्दील कर दिया.
चार साल में 5400% का दिया रिटर्न!
मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Share) की बात करें तो शेयर बाजार (Stock Market) में ऐसे कई लॉर्ज कैप और स्मॉल कैप शेयर हैं. लेकिन इनमें सूरज प्रोडक्ट्स का शेयर खास है, जो कम समय में ही अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. इस शेयर ने बीते चार साल में अपने इन्वेस्टर्स को 5400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इस अवधि में इस कंपनी के शेयर का भाव 8 रुपये से उछलकर 444.40 रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है. चार साल में मिले रिटर्न के हिसाब से देखें तो अगर किसी निवेशक ने इन शेयर में महद 1 लाख रुपये का इन्वेस्ट किया होगा और उसे अब तक होल्ड रखा होगा, तो वो एक लाख रुपये अब तक बढ़कर करीब 55 लाख रुपये हो गए होंगे.
दिवंगत निवेशक चार्ली मुंगर का कारगर फॉर्मूला
शेयर बाजार में मुनाफा कमाने के लिए जो सबसे बड़ा मंत्र है वो है प्रतीक्षा, जी हां ये हम नहीं कहते बल्कि दिग्गज निवेशक और वॉरेन बफेट के खास मित्र दिवंगत चार्ली मुंगर, जिन्हें धन का जादूगर भी कहा जाता था, वो ऐसा करते थे. खासतौर पर पेनी स्टॉक्स के लिए ये फॉर्मूला बिल्कुल सटीक बैठता है. मुंगर की कही बातों पर गौर करें, तो किसी स्टॉक में निवेश करने का मतलब किसी बिजनेस में इन्वेस्ट करने जैसा है, चाहे उसका आकार कुछ भी क्यों ना हो. यानी अगर कोई स्टॉक निवेश के लिए काफी अच्छा है, तो किसी को यह नहीं देखना चाहिए कि यह स्मॉल-कैप, मिड-कैप या लार्ज-कैप या यहां तक कि एक पैसा स्टॉक है. आमतौर पर देखने को भी मिलता है कि शेयर बाजार में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट ज्यादातर मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला साबित हुआ है. इसका एक उदाहरण Suraj Product Shares भी हैं.
पांच साल में ऐसी रही शेयर की परफॉर्मेंस
सूरज प्रोडक्ट्स के शेयर की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो बीते चार सालों में जहां इस लगभग 5,400 फीसदी का रिटर्न दिया है, तो वहीं बीते पांच साल में इससे मिले रिटर्न का आंकड़ा 2144.44 फीसदी रहा है. पिछले एक साल में, यह मल्टीबैगर स्टॉक बीएसई पर 135 रुपये से बढ़कर 444.44 रुपये तक पहुंचा है. मतलब इसने करीब 230 फीसदी की छलांग लगाई है. यही नहीं बीते छह महीने में Suraj Products Stock की कीमत में 96 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है और इसकी कीमत 218.65 रुपये से बढ़कर 444.40 रुपये हो गई है.
आयरन प्रोडक्ट्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी
सूरज प्रोडक्ट्स लिमिटेड आयरन प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरर है और कंपनी स्पंज और पिग आयरन उपलब्ध कराती है. सूरज प्रोडक्ट्स पूरे भारत में कारोबार करती है और इसके खास प्रोड्क्ट्स की बात करें तो इनमें टीएमटी बार (TMT War), स्पंज आयरन (Sponge Iron), पिग आयरन (Pig Iron) और एमएस इंगोट/बिलेट (MS Ingot/Billet) शामिल हैं. इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 506.62 करोड़ रुपये है. ये स्टॉक लगातार अपने निवेशकों के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो रहा है. बीते एक महीने में ही इस स्टॉक में पैसे लगाने वालों को करीब 9 फीसदी का रिटर्न हासिल हुआ है. इस शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 455.60 रुपये है, जबकि 52 वीक का लो-लेवल 116.50 रुपये है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)