scorecardresearch
 

Multibagger Stock: रुकने का नाम नहीं ले रहा ये शेयर... 1 साल में दिया 400% का छप्परफाड़ रिटर्न, अब नए हाई पर पहुंचा

Multibagger Stock : सुजलॉन एनर्जी का शेयर एक ही महीने में यह स्टॉक करीब 50 फीसदी तक रिटर्न दे चुका है. वहीं छह महीने में कंपनी के शेयर 412 फीसदी तक उछाल दर्ज कर चुके हैं. सुजलॉन कंपनी के शेयरों ने एक साल में बीएसई पर 417 फीसदी तक रिटर्न दिए हैं.

Advertisement
X
एनर्जी सेक्टर की इस कंपनी का शेयर गुरुवार को 52 वीक के हाई पर पहुंचा
एनर्जी सेक्टर की इस कंपनी का शेयर गुरुवार को 52 वीक के हाई पर पहुंचा

शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करना भले ही जोखिम भरा माना जाता हो, लेकिन कोई शेयर ऐसे भी होते हैं, जो निवेशकों की किस्मत झट से चमका देते हैं. कुछ शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न दिया है तो कुछ ने बेहद कम समय में निवेशकों को मालामाल किया है. ऐसा ही एक शेयर एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy Stock) का है, जिसने महज एक साल में ही निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है. 

Advertisement

लगातार पांच दिनों से बना है रॉकेट
सुजलॉन एनर्जी कंपनी का स्टॉक (Suzlon Energy Share) गुरुवार को 3.58 फीसदी चढ़कर 52 वीक हाई लेवल पर पहुंच गए. यह स्टॉक  पिछले पांच दिनों से निवेशकों को प्रॉफिट दे रहा है. पिछले पांच दिनों में इसके शेयर 11.42 फीसदी रिटर्न दे चुके हैं. अभी इस कंपनी के शेयर करीब 42 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.  

सुजलॉन के शेयरों में क्यों इतनी रैली? 
कंपनी के स्टॉक में रैली का दौर रिन्यूअल एनर्जी प्रोवाइडर को अपने S144 टारबाइन के मॉडल और मैन्युफैक्चर की रिवाइज्ड लिस्ट मिली है, जो न्यू एंड रिन्यूअल मंत्रालय के 3 मेगावाट विंड टारबाइन सीरीज का हिस्सा है. कंपनी के मुताबिक, एस 144 को हाई प्लांट लोड फैक्टर के अनुकूल डिजाइन किया गया है. 

एक साल में छप्परफाड़ रिटर्न 
एक ही महीने में यह स्टॉक करीब 50 फीसदी तक रिटर्न दे चुका है. वहीं छह महीने में कंपनी के शेयर 412 फीसदी तक उछाल दर्ज कर चुके हैं. सुजलॉन कंपनी के शेयरों ने एक साल में बीएसई पर 417 फीसदी तक रिटर्न दिए हैं. हालांकि इस साल जनवरी से लेकर अभी तक कंपनी के शेयर 292 फीसदी ही चढ़े हैं. 

Advertisement

कितना है कंपनी का मार्केट कैप 
गुरुवार को सुबह कंपनी का स्टॉक  40.50 रुपये पर खुला था और इसका दिन का हाई लेवल 42 रुपये रहा, जो 52 वीक का हाई लेवल भी है. कंपनी का मार्केट कैप 570.34 अरब रुपये हैं. यह रिन्यूअल एनर्जी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुजलॉन एनर्जी स्टॉक को लेकर स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट बुलिश बने हुए हैं और इसे Buy रेटिंग दे रहे हैं. जिस रफ्तार से ये शेयर भाग रहा है और कंपनी की ऑर्डर बुक मजबूत हो रही है, उसे देखते हुए कई ब्रोकरेज हाउसेज ने इसके लिए 40 रुपये का नया टारगेट प्राइस सेट किया है.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement