scorecardresearch
 

5 रुपये का शेयर पहुंचा 45 के पार... पांच साल में ₹1 लाख को बनाया नौ लाख, एक्सपर्ट ने दिया नया टारगेट

Multibagger Stock Suzlon Energy: सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने जहां एक साल में 336 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है, तो वहीं बीते पांच साल में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों पर पैसों की बरसात की है.

Advertisement
X
सालभर में ही मल्टीबैगर स्टॉक बना ये एनर्जी कंंपनी का शेयर
सालभर में ही मल्टीबैगर स्टॉक बना ये एनर्जी कंंपनी का शेयर

शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश को जोखिम भरा भले ही कहा जाता है, लेकिन कई ऐसे स्टॉक्स भी मौजूद हैं, जो निवेशकों के लिए मल्टीबैगर (Multibagger Stock) साबित हुए हैं. इनमें से कुछ ने लॉन्ग टर्म ने, जबकि कुछ ने बेहद ही कम समय में निवेशकों को मालामाल किया है. ऐसा ही एक शेयर है एनर्जी सेक्टर की कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) का, जिसने महज एक साल में निवेशकों के पैसे को चार गुना कर दिया है. इसमें तेजी को देखते हुए एक्सपर्ट्स ने इसका टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है.  

Advertisement

एक साल में 336% का ताबड़तोड़ रिटर्न
एनर्जी कंपनी Suzlon Energy का शेयर बीते सालभर में ही अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हो चुका है. सोमवार को ये शेयर मामूली गिरावट के साथ 45.15 रुपये पर क्लोज हुआ. बीते एक साल में इस शेयर की कीमत में 34.80 रुपये का उछाल आया है. इस हिसाब से देखें तो 1 साल में निवेशकों को 336.23 फीसदी का रिटर्न मिला है. यानी अगर किसी निवेशक ने 29 मई 2023 को कंपनी के शेयरों में एक लाख रुपये का निवेश किया होगा और उसे अब तक होल्ड रखा होगा, तो उनकी रकम बढ़कर 4 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा. 

5 साल में निवेशकों पर ऐसे बरसाया पैसा
सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने जहां एक साल में 336 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है, तो वहीं बीते पांच साल में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों पर पैसों की बरसात की है. 31 मई 2019 को इस स्टॉक की कीमत महज 5 रुपये थी और अब इसका भाव 45.15 रुपये पर पहुंच गया है. इस हिसाब से देखें तो इन पांच सालों में इस एनर्जी स्टॉक ने निवेशकों को 803 फीसदी का रिटर्न दिया है. 1 लाख रुपये पांच साल में 9 लाख रुपये हो गए. 

Advertisement

54 रुपये तक जाएगा शेयर का भाव
कई ब्रोकरेज फर्मों इस शेयर पर अपना भरोसा जताया है और मार्च की तिमाही में उसकी Buy Rating को बरकरार रखा है. एक्सपर्ट्स को अभी इस शेयर की कीमत में और उछाल आने की उम्मीद है. ब्रोकरेज आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने इसका टारगेट प्राइस पहले से बढ़ाकर 54 रुपये कर दिया है.

इसके पीछे एक बड़ी वजह यह है कि इसी साल ये कंपनी पूरी तरह से कर्ज से मुक्त हो गई है. वित्तीय वर्ष 2020 में कंपनी पर कर्ज 12,000 करोड़ रुपये का था, लेकिन कंपनी ने पिछले तीन साल में शानदार रिकवरी की और वित्तीय वर्ष 2024 में पूरी तरह से कर्ज मुक्त हो गई.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement