scorecardresearch
 

Multibagger Stock: 3 रुपये वाले शेयर ने बनाया करोड़पति, इतने साल में मिला 7000% रिटर्न

मिडकैप की कंपनी V-Gaurd Industries बिजली से चलने वाले अप्लायंसेज बनाती है. इस कंपनी ने 13 साल पहले 2009 में शेयर मार्केट में कारोबार शुरू किया. उसके बाद कंपनी का शेयर लगातार ऊपर चढ़ा है. अभी यह स्टॉक 215 रुपये के करीब है.

Advertisement
X
इन्वेस्टर्स हो गए मालामाल
इन्वेस्टर्स हो गए मालामाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 1,500 रुपये का इन्वेस्टमेंट हुआ 1 करोड़ से ज्यादा
  • 215 रुपये का हो गया महज 3 रुपये वाला स्टॉक

Multibagger Stock: शेयर मार्केट (Share Market) में पिछले कुछ सप्ताह से बिकवाली का प्रेशर हावी है. इससे कई इन्वेस्टर्स के पैसे डूबे हैं और उनका मार्केट से मोहभंग हुआ है. हालांकि बाजार के खिलाड़ियों को इससे खास फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि वे लम्बे समय का दांव खेलते हैं. यह रणनीति सटीक भी साबित होती है और कई इन्वेस्टर्स यह तरीका अपनाकर करोड़पति बन जाते हैं. एक ऐसा ही स्टॉक है V-Gaurd. कुछ समय पहले यह स्टॉक महज 3 रुपये का था, लेकिन अभी इसका भाव 215 रुपये के आस-पास है.

Advertisement

महज 3 रुपये से शुरू, आज 200 रुपये के पार

कंपनी V-Gaurd Industries Limited ने आज से 13 साल पहले शेयर मार्केट में कदम रखा. तब इसके एक शेयर का भाव महज 3 रुपये था. अभी उस भाव की तुलना में यह स्टॉक अभी करीब 7,066 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है. शुक्रवार को कारोबार समाप्त होने के बाद यह स्टॉक एनएसई पर 214.90 रुपये पर रहा. एक समय तो यह स्टॉक 285 रुपये तक के हाई पर पहुंच गया था.

बंपर रिटर्न से इतना बढ़ा इन्वेस्टमेंट

साल 2009 में जिन इन्वेस्टर्स ने इस स्टॉक में 1,500 रुपये लगाए होंगे, आज उन सभी का इन्वेस्टमेंट करोड़ों में हो चुका होगा. वैसे सारे इन्वेस्टर्स इस स्टॉक में पैसा लगाकर 13 साल में करोड़पति बन चुके होंगे, जिन्होंने तब 1,415 रुपये का इन्वेस्मेंट किया होगा. महज हजार रुपये का इन्वेस्टमेंट आज के समय में 70 लाख रुपये से ज्यादा बन चुका होगा.

Advertisement

अभी भी एनालिस्ट को पसंद ये स्टॉक

मिडकैप की इस कंपनी का एमकैप अभी 9,331 करोड़ रुपये है. कंपनी ने इसी सप्ताह दिसंबर तिमाही का फाइनेंशियल रिजल्ट जारी किया है. दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 31 फीसदी गिरकर 53.92 करोड़ रुपये पर आ गया. हालांकि इस दौरान कंपनी का राजस्व साल भर पहले के 835.04 करोड़ रुपये से बढ़कर 967.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का मुनाफा भले ही कम हुआ हो, लेकिन कई एनालिस्ट इसे अभी के लिए भी बढ़िया बेट मान रहे हैं. कुछ ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक को 280 रुपये से ज्यादा का टारगेट प्राइस दिया है.

 

Advertisement
Advertisement