scorecardresearch
 

Multibagger Stock: 1 लाख रुपये का निवेश बना 80 लाख... तीन साल में इस शेयर ने दिया ताबड़तोड़ रिटर्न

Multibagger Stock : Waree Renewable Stock की परफॉर्मेंस पर एक नजर डालें तो बीते पांच साल में इसकी कीमत में 6,109.52 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और इस तेजी के साथ शेयर का भाव इस अवधि में 1,218.85 रुपये तक बढ़ गया है.

Advertisement
X
सोलर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में काम करती है ये कंपनी
सोलर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में काम करती है ये कंपनी

शेयर बाजार (Share Market) में कई ऐसे शेयर मौजूद हैं, जो बेहद ही कम समय में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देते हुए मालामाल बनाने वाले साबित हुए हैं. ऐसा ही एक स्टॉक वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी (Waree Renewable Technology) है, जिसने महज तीन साल में ऐसा बंपर रिटर्न दिया है कि निवेशकों का किया गया 1 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट इस अवधि में बढ़कर करीब 80 लाख रुपये पर पहुंच गया. 

Advertisement

बड़ा ऑर्डर मिलते ही शेयरों में तूफानी तेजी
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी (Waree Renewable Technology) सोलर इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन (EPC) के क्षेत्र में काम करने वाली एक दिग्गज कंपनी है. सोलर प्रोजेक्ट्स का संचालन करने वाली इस कंपनी को हाल ही में एक बड़ा ऑर्डर मिला है, इसके तहत कंपनी को 52.6 एमपीडब्ल्यू (MPW) सोलर प्लांट स्थापित करने हैं और इस काम को इस साल के अंत तक पूरा करना है. इस बड़े ऑर्डर के मिलने के बाद से ही कंपनी के शेयरों में और भी ज्यादा तेजी देखने को मिल रहा है. 

बुधवार को हाई लेवल पर पहुंचा था शेयर 
वारी ग्रुप की इस कंपनी के स्टॉक्स लगातार निवेशकों को फायदा करा रहे हैं. हालांकि, बीते एक महीने में जरूर इसकी कीमत में गिरावट देखने को मिली है. लेकिन नया ऑर्डर मिलने से एक बार फिर शेयर उछले हैं और बुधवार को तो Waree Renewable Shares ने 1280 रुपये के लेवल पर पहुंचकर 52 वीक का हाई लेवल छू लिया. हालांकि, शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबार की समाप्ति पर इसकी बढ़त कुछ कम हुई और ये  0.38 फीसदी की तेजी लेते हुए 1,238.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

Advertisement

तीन साल में 7900% का जोरदार रिटर्न
शेयर बाजार में कम समय में जोरदार रिटर्न देने वाले इस शेयर ने अपने निवेशकों की संपत्ति में बीते तीन साल में ऐसा इजाफा किया है, जैसा कि कई शेयर लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में करके दिखा पाते हैं. वारी रिन्यूएबल का स्टॉक बीते 11 सितंबर 2020 को महज 15.40 रुपये में मिल रहा था और अब ये शेयर 7950 फीसदी की उछाल के साथ 1238.80 रुपये का हो चुका है. ऐसे में अगर अगर किसी निवेशक ने सितंबर 2020 में इस कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा और उसे अब तक होल्ड रखा होगा, तो फिर उसका निवेश अब बढ़कर करीब 80 लाख रुपये के पार पहुंच गया होगा. 

लगातार निवेशकों को कर रहा मालामाल
सिर्फ तीन साल ही नहीं, बल्कि Waree Renewable Stock लगातार अपने निवेशकों को मालामाल कर रहा है. इस शेयर की परफॉर्मेंस पर एक नजर डालें तो बीते पांच साल में इसकी कीमत में 6,109.52 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और इस तेजी के साथ शेयर का भाव इस अवधि में 1,218.85 रुपये तक बढ़ गया है. बीते एक साल में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों 154 फीसदी का जोरदार रिटर्न देने का काम किया है, तो वहीं बीते छह महीने में इस शेयर की कीमत में 101 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement