शेयर बाजार में एक और स्टॉक ने मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Stocks) दिया है. यह स्टॉक सिर्फ 10 महीने में ही गजब का रिटर्न दिया है. पिछले साल जून में यह स्टॉक 2 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था, लेकिन अब यह शेयर 59 रुपये की कीमत पर पहुंच गया है. इतना ही नहीं छह महीने में भी इस कंपनी के शेयर ने गजब का रिटर्न दिया है. अगर किसी ने इस स्टॉक में 10 महीने पहले 1 लाख लगाए होते तो अभी तक मालामाल हो चुका होता.
यह शेयर साल 2019 से मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहा था, लेकिन पिछले साल नवंबर के बाद इस कंपनी के शेयर ने तगड़ी छलांग लागानी शुरू की और आज 59 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच चुका है. हम बात कर रहे हैं सिनेराड कम्युनिकेशंस के शेयर (Cinerad Communications Share) के बारे में, जो पिछले साल से ही गजब की छलांग लगा रहा है.
10 महीने में 28 लाख रुपये!
पिछले साल 2 जून को यह 2.08 रुपये के भाव पर था और बुधवार को 59.17 पर बंद हुआ. पिछले 10 महीने में इस स्टॉक में 2744 फीसदी का रिटर्न दिया है. ऐसे में कैलकुलेशन करें तो 1 लाख रुपये इस अवधि में सिनेराड कम्युनिकेशंस के शेयर (Cinerad Communications Stocks) पर लगाने वाले निवेशकों के पास 28 लाख रुपये हो गए होंगे. पिछले छह महीने में इस स्टॉक ने 855 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
तीन महीने में तीन गुना से ज्यादा पैसा
सिनेराड कम्युनिकेशंस के शेयर के 52 सप्ताह का सबसे उच्च स्तर 59.17 रुपये है जबकि 52 सप्ताह का निचला स्तर 1.99 रुपये प्रति शेयर है. इस स्टॉक ने इस साल 2024 में अभी तक 269.12% का रिटर्न दिया है. वहीं एक महीने के दौरान 41 फीसदी का रिटर्न दिया है. पांच दिन से इसके शेयर अपर सर्किट लगा रहे हैं, जिसकी लिमिट 2 फीसदी तय की गई है.
क्या करती है कंपनी?
सिनेराड कम्युनिकेशंस लिमिटेड भारत में विज्ञापन और प्रचार फिल्मों और फीचर फिल्मों के प्रोडक्शन में एक्टिव है. यह डिजिटल वीडियो एडिटिंग और कंप्यूटर ग्राफिक्स भी प्रदान करता है और शूटिंग के लिए स्टूडियो और एचडी कैमरे किराये पर लेते हैं. इसके अलावा टीवी सीरियल और रियलिटी शो भी बनाते हैं. इस कंपनी की स्थापना कोलकाता में 1986 में हुआ था.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)