शेयर बाजार में गिरावट के कारण कई मल्टीबैगर शेयर की हवा निकल चुकी है. यह अपने हाई लेवल से काफी नीचे आ चुके हैं. अब एक मल्टीबैगर शेयर पर एक्सपर्ट ने बुलिश रेटिंग दी है. उनका मानना है कि इस मल्टीबैगर शेयर में अब तेजी आ सकती है और इस मार्केट में भी कमाई करा सकता है. हम बात कर रहे हैं Solar Industries शेयर के बारे में, जो रिकॉर्ड हाई से 34 फीसदी तक गिर चुका है.
सोलर इंडस्ट्रीज शेयर अपने रिकॉर्ड हाई 13,300 रुपये पर 11 जुलाई, 2024 को पहुंचा हुआ था. लेकिन आज यह 1.31 फीसदी टूटकर 8,753.85 रुपये पर कारोबार कर रहा है. डिफेंस सेक्टर के इस शेयर ने 3 साल में 274 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं सेंसेक्स इस अवधि के दौरान 33.31 प्रतिशत तक चढ़ा है. पिछले पांच साल के दौरान इसने 661 फीसदी का रिटर्न पेश किया है.
टेक्निकल लेवल पर कैसा है शेयर?
टेक्निकल लेवल पर देखें तो सोलर इंडस्ट्रीज के शेयर वीक नजर आ रहे हैं. यह 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 50 दिन के लोअर पर है, जबकि 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज पर है. शेयर का RSI 42.7 पर खड़ा है, जिसका मतलब है कि यह शेयर ना तो ओवरबॉट है और ना ही ओवर सोल्ड है. कंपनी का मार्केट कैप 79,079 करोड़ है. शेयर का बीटा 1.2 पिछले एक साल से बना हुआ है, जो यह इडिकेट देता है कि इस शेयर में अस्थिरता बनी हुई है.
फाइनेंशियल परफॉर्मेंश
Solar Industries कंपनी ने दिसंबर तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट 55.2 फीसदी बढ़कर 315 करोड़ रुपये हो चुका है, जो दिसंबर 2023 के दौरान 203 करोड़ रुपये था. रेवेन्यू की बात करें तो कंपनी ने 38% ग्रोथ दिखाई है और कंपनी का रेवेन्यू 1,973 करोड़ रुपये हुआ है. EBITDA 48% बढ़कर 527 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. मार्जिन 26.7% हो चुका है.
शेयर का टारगेट प्राइस
ICICI सिक्योरिटी ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है. एक्सपर्ट का मानना है कि यह शेयर 13,720 रुपये तक जा सकता है. सेंट्रम ब्रोकिंग ने इस शेयर पर 11,295 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है. सोलर इंडस्ट्रीज खनन और इंफ्रा सेक्टर के लिए एक्सप्लोसिव बनाने वाली भारत बेस्ड कंपनी है. यह कंपनी औद्योगिक विस्फोटक और डिफेंस प्रोडक्ट्स बनाती है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)