Multibagger Stock: पिछले 1 साल के दौरान शेयर मार्केट के बुल रन में कई स्टॉक ने इन्वेस्टर्स को मालामाल बनाया. ग्रेनाइट किचन सिंक बनाने वाली कंपनी Acrysil Limited का स्टॉक इनमें से एक है. इस स्टॉक में पिछले 1 साल के दौरान 225 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया है. इस उछाल से इन्वेस्टर्स के 5 लाख रुपये महज 1 साल में 16 लाख रुपये से ज्यादा हो गए.
साल भर पहले इस कंपनी का शेयर 230 रुपये का था, जो अभी करीब 750 रुपये का हो चुका है. पिछले कुछ समय से भले ही इस स्टॉक का परफॉर्मेंस थोड़ा गड़बड़ हुआ है, लेकिन लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए यह फायदे का सौदा साबित हुआ है. अभी यह स्टॉक 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन या 100 दिन के औसत से नीचे है, लेकिन 200 दिन के औसत से ऊपर है. पिछले 10 साल के दौरान यह स्टॉक 5,000 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है.
ब्रोकरेज फर्म यस सिक्योरिटीज को इस स्टॉक में अभी भी अपसाइड पोटेंशियल दिख रहा है. फर्म के अनुसार, इस स्टॉक ने कोविड-19 की तीसरी लहर के बाद भी राजस्व के मोर्चे पर ठोस रिजल्ट दिया है. माल ढोने का खर्च बढ़ने के बाद भी कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 21.8 फीसदी रहा है. डोमेस्टिक रियल एस्टेट में खर्च बढ़ने से कंपनी को मदद मिल रही है और इसकी डिमांड मजबूत बनी हुई है.
यस सिक्योरिटीज के अनुसार, Acrysil Limited अपनी क्षमता बढ़ा रही है. कंपनी अभी 8.40 लाख Quartz सिंक बना रही है, जिसे बढ़ाकर 12 लाख करने की योजना है. कंपनी स्टेनलेस स्टील सिंक के प्रोडक्शन को बढ़ाकर 2 गुना करने की योजना पर भी काम कर रही है. इस कारण यस सिक्योरिटीज को इस कंपनी के स्टॉक से आगे भी बढ़िया रिटर्न की उम्मीद है. ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक को 1,150 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
दिसंबर तिमाही में Acrysil Limited का फाइनेंशियल रिजल्ट बढ़िया रहा है. कंपनी का प्रॉफिट 43 फीसदी बढ़कर 17.26 करोड़ रुपये हो गया है. कुल बिक्री में 46 फीसदी की तेजी आई है और यह 128 करोड़ रुपये के पार निकल गई है. कंपनी के चेयरमैन व एमडी चिराग पारेख कहते हैं कि कोविड की तीसरी लहर के बाद भी उनकी कंपनी की डिमांड पर कोई असर नहीं हुआ. उन्हें आने वाले समय में इसमें और तेजी की उम्मीद है.