scorecardresearch
 

Multibagger Stocks: 77 से 577 रुपये हुआ एनर्जी शेयर का भाव... 4 साल में 7 गुना मुनाफा, अब भी तेजी!

Renewable Energy share: रिन्‍यूएबल एनर्जी का शेयर पिछले एक महीने से लगातार उछाल दर्ज कर रहा है. इस कंपनी ने एक महीने में 31 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है.

Advertisement
X
मल्‍टीबैगर स्‍टॉक में तेजी
मल्‍टीबैगर स्‍टॉक में तेजी

शेयर बाजार (Stock Market) में एक और शेयर तूफानी तेजी के साथ चढ़ रहा है. चार साल में ही इसने निवेशकों को मालामाल किया है. पिछले एक महीने से कंपनी के स्‍टॉक में जबरदस्‍त उछाल आई है. एनर्जी सेक्‍टर की ये कंपनी स्टर्लिंग और विल्सन रिन्‍यूएबल एनर्जी लिमिटेड (Sterling and Wilson Renewable Energy Ltd) है. गुरुवार को कंपनी के स्‍टॉक में 5 फीसदी का अपर सर्किट रहा, जो 577 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. 

Advertisement

पिछले एक महीने के दौरान एनर्जी सेक्‍टर के इस स्‍टॉक (Renewable Energy Stocks) ने 31 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. 577 रुपये इस शेयर के 52 वीक का हाई लेवल है, जबकि 19 अक्‍टूबर को इस कंपनी के शेयर का भाव 52 वीक का लो लेवल 253 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 1.35 खरब रुपये है. पिछले पांच दिन के दौरान इस स्‍टॉक में 28 फीसदी की उछाल आई है. छह महीने में ही इस स्टॉक ने 58.72% का रिटर्न दिया है. 

विदेशी निवेशकों ने बढ़ाई हिस्‍सेदारी 
इस कंपनी में दिसंबर तिमाही के दौरान विदेशी निवेशकों ने हिस्‍सेदारी बढ़ाई थी. पिछली तिमाही की तुलना में 8 फीसदी और विदेशी निवेशकों ने इस कंपनी पर दांव लगा चुके हैं. इस कंपनी के प्रमोटर्स में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस न्‍यू एनर्जी भी शामिल है, जिसकी हिस्‍सेदारी 32.56 फीसदी है. 

Advertisement

कभी 77 रुपये पर आ गया था शेयर 
स्टर्लिंग और विल्सन रिन्‍यूएबल एनर्जी लिमिटेड के शेयर (Sterling and Wilson Renewable Energy Share) 27 मार्च 2020 को गिरावट के बाद 77 रुपये प्रति शेयर पर आ गए थे. हालांकि इसके शेयर में लगातार बढ़ोतरी हुई और अब ये 577 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. चार साल के दौरान इस स्‍टॉक ने 7.5 गुना रिटर्न दिया है. अगर किसी ने 27 मार्च 2020 को एक लाख रुपये लगाया होता तो आज उसके पास 7.5 लाख रुपये होते. 

कहां तक जाएगा शेयर? 
इस कंपनी के शेयर पर नवुमा ने तीसरी तिमाही के बाद कमाई के बाद अपना टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है. नवुमा ने कहा कि कंपनी ने लोन अमाउंट को काफी हद तक कम करके 27 मिलियन कर दिया है. वहीं कपनी का ऑर्डर फ्लो 2,400 करोड़ रुपये हो चुका है. ऐसे में टारगेट 620 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.) 

Live TV

Advertisement
Advertisement